वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस ने एक नई पेंटिंग लगाई है, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस वक्त दिखाया गया है, जब उन पर जुलाई 2024 में जानलेवा हमला हुआ था। इस नई पेंटिंग को लगाने के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की जो तस्वीर पहले वहां पर लगी थी, उसे हटाकर दूसरी जगह लगा दिया गया है।
बराक ओबामा की तस्वीर 2022 में व्हाइट हाउस में लगाई गई थी। यह तस्वीर फोयर (मुख्य हॉल) में थी। यह तस्वीर उन सीढ़ियों के पास लगी थी, जो राष्ट्रपति के आवास तक जाती हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा की तस्वीर अभी भी फोयर में है। लेकिन अब इसे दूसरी दीवार पर लगा दिया गया है, जहां पहले पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की तस्वीर लगी थी।
योजना है कि जॉर्ज डब्ल्यू बुश की तस्वीर को उनके पिता, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश की तस्वीर के पास रखा जाएगा। यह तस्वीर सीढ़ियों के पास लगी है, जो राष्ट्रपति के घर तक जाती हैं। परंपरा के अनुसार, व्हाइट हाउस में दो सबसे हालिया राष्ट्रपति की तस्वीरें फोयर में लगाई जाती हैं।
नई तस्वीर व्हाइट हाउस ने अपने सोशल मीडिया खाते पर पोस्ट किया। यह तस्वीर ट्रंप पर हुए हमले के बाद की है। यह हमला जुलाई में पेंसिलवेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान हुआ था। ट्रंप के कान में चोट लगी थी और उन्होंने हाथ ऊपर उठाकर ‘लड़ो, लड़ो, लड़ो’ कहा था।
यह नारा ट्रंप के चुनावी अभियान में भी इस्तेमाल किया। ट्रंप की तस्वीर बिना किसी जानकारी के लगाई गई, जो आमतौर पर नहीं होता। ट्रंप की स्थिति खास है क्योंकि वह अभी के राष्ट्रपति भी हैं। ऐसा पहले 1880 और 1890 के दशक में (पूर्व राष्ट्रपति) ग्रोवर क्लीवलैंड के समय हुआ था।