बहराइच। यूपी के बहराइच में पांच मिनट तक कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार तेंदुए के जबड़े से मां ने अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को छुड़ाने में सफलता पाई। मामला कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य के सुजौली रेंज अंतर्गत अयोध्यापुरवा का है।
बीती रात 11 बजे डेढ़ वर्षीय अयान पुत्र बुधई अपनी मां के साथ सो रहा था, तभी जंगल से निकलकर आया तेंदुआ पक्के मकान में घुस गया और बच्चे को जबड़े में दबोच लाया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां आंगन तक दौड़ी और अपने बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई।
पांच मिनट तक कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार मां ने अपने बच्चे को तेंदुए के जबड़े से छुड़ाने में सफलता पाई। इस दौरान आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और तेंदुए को भगाया। ग्रामीणों की मदद से बच्चे को घायल हालत में पीएचसी भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। स्थिति देखते हुए बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पर अभी भी उसका इलाज चल रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी रोहित कुमार ने घटना की सूचना के बाद वनकर्मियों की टीम को मौके पर भेजा। वन दारोगा अनिल कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और लोगों को सजग किया जा रहा है।