गाजा। हमास ने इजरायल पर मिसाइल से हमला किया है। इस बात की पुष्टि इजरायल की सेना ने खुद किया है। इजरायली सेना ने बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी से इजरायल की ओर पांच मिसाइलें आती देखी गईं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को बताया कि हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी इजरायल में हॉफ अश्केलोन क्षेत्रीय परिषद क्षेत्र में एक मिसाइल गिरी है। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मिसाइलों को दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस से दागा गया है।
अल-कस्साम ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमने फिलिस्तीनी लोगों और अपने नेताओं के खिलाफ किए गए नरसंहार के जवाब में गन यावने और अशदोद की ओर रॉकेटों की बौछार की।
उधर, गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में इजरायली सेना ने 33 फिलिस्तीनियों को मारा है। 118 लोग घायल हैं। अक्टूबर 2023 के बाद फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष में मरने वालों की कुल संख्या 39,583 और घायलों की संख्या 91,398 हो गई।