देहरादूनः जैसे जैसे 38वें राष्ट्रीय खेल नज़दीक आ रहे हैं, कबड्डी प्रतियोगिता के लिए उत्साह चरम पर पहुंच गया है। अधिकारियों ने पुरुष कबड्डी टीमों की घोषणा कर दी है, जो 29 जनवरी से 3 फरवरी,2025 तक हरिद्वार के योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
कुल आठ टीमें – उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान और सर्विसेज – खिताब के लिए भिड़ेंगी। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है, जो अपनी ताकत, फुर्ती और रणनीति से दर्शकों को रोमांचित करेंगे।
उत्तर प्रदेश:
अर्जुन देशवाल, विनय तेवतिया, साहुल कुमार, नितिन पंवार, मोहम्मद अमान, विकुल लांबा, रोबिन चौधरी, शुभम बलियान, विशाल चौधरी, नवनीत नगर, अनिरुद्ध पांडेय, करण यादव
सर्विसेज:
देवांक दलाल, राहुल सेठपाल, जयदीप ढैया, भरत हूडा, दीपक राठी, अंकित जगलान, रिंकू शर्मा, आशीष बज्जाद, अर्जुन राठी, नितिन जगलान, रोहन गंगस, मोनू शर्मा
हरियाणा:
राजेश, विशाल, संजय, आशु मलिक, मोहित गोयत, मोहित, आशीष, अक्षय कुमार, कृष्णन, नितिन कुमार, नितिन दलाल
चंडीगढ़:
पवन सेहरावत, राकेश सुंग्रोया, अयान लोचाब, गौरव खत्री, गुरदीप सांगवान, विशाल भारद्वाज, विशाल चाहल, प्रशांत राठी, अफज़ल खान, ललित, अनीकेत, दीपक
कर्नाटक:
विश्वास गौड़ा, अभिषेक के.एस., पवन टी.आर., हेमंत पी., रथन, चेतन नायक, विनोद गौड़ा, मधु कवीरप्पा, मिथुन गौड़ा, विजय रंगप्पा, शुभम सिंह, शशांक आचार्य
महाराष्ट्र:
आकाश शिंदे, पंकज मोहिते, अजीत चौहान, शिवम पाटरे, विशाल टेटे, ओमकार पाटिल, शुभम शेलके, सुरेश जाधव, अक्षय बारडे, संभाजी वांबले, तुषार अढावडे, श्रेयस यू
राजस्थान:
जितेंद्र यादव, सचिन तंवर, जय भगवान, गंगाराम, बृजेंद्र चौधरी, नितिन कुमार, महिपाल सिंवर, राहुल चौधरी, अर्जुन चौधरी, करणवीर सिंह, विकास कच्छावा, दिनेश गुर्जर
उत्तराखंड: टीम की घोषणा बाकी