देहरादून : इस वर्ष नौ जुलाई को केदारनाथ विधानसभा की विधायक शैलारानी रावत के निधन से यह सीट खाली हो गई थी। 20 नवंबर को इस सीट पर उपचुनाव हुए। 90 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मैदान में उतरे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुछ ही देर में होगा।केदारनाथ विधानसभा चुनाव में पार्टी की आशा नौटियाल की जीत के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देने सीएम आवास पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 5099 वोट से जीत गई है। भाजपा को 23130 और कांग्रेस को 18031 वोट मिले।