बारिश के बाद रोशनी बनी मुसीबत

नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल निर्धारित समय से पहले ही खत्म घोषित कर दिया गया है. ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन यानी रविवार को बारिश ने बार-बार खेल को रोका. पूरे दिन में सिर्फ 33.1 ओवर का खेल ही हो सका.

इनमें 16.1 ओवर ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग की तो 17 ओवर भारतीय बैटर क्रीज पर रहे. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. पहले उसने अपना स्कोर 7 विकेट से 445 रन तक पहुंचाया. इसके बाद भारत के 4 विकेट 51 रन पर झटक लिए हैं. कुल मिलाकर तीसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा.

शानदार लय में चल रहे ट्रेविस हेड (152) और स्मिथ (101) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 405 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी. जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल करना जारी रखते हुए 25 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट लिए. दिन का खेल खत्म होते समय एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क सात रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
,
सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे आकाश दीप ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. नीतिश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को एक एक विकेट मिला.भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती सत्र में प्रभावी प्रदर्शन किए लेकिन हेड के क्रीज पर आने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में बिना विकेट गंवाए 27 ओवर में 130 रन जोड़ कर वापसी की.

तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बारिश ने बार-बार खेल को रोका. पूरे दिन में महज 33.1 ओवर का खेल हो सका, जिसमें 91 रन बने और 7 विकेट गिरे. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 16.1 ओवर बैटिंग की तो भारतीय बैटर 17 ओवर क्रीज पर रहे. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन अपना स्कोर 7 विकेट से 445 रन तक पहुंचाया. इसके बाद भारत के 4 विकेट 51 रन पर झटक लिए हैं. भारत: 51/4 (17 ओवर)

बारिश के आते-जाते रहने और फिर खराब रोशनी ने आखिरकार तीसरे दिन का खेल खराब कर ही दिया. अंपायरों ने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही दिन का खेल खत्म घोषित कर दिया है. यह क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के लिए भले ही बुरी खबर हो, लेकिन रोहित शर्मा और केएल राहुल इससे खुश ही होंगे. बैटर्स के लिए तो यही अच्छा है कि कम रोशनी में खेलने से बेहतर है खेल ना हो. भारत: 51/4 (17 ओवर)

महज 17 गेंद के खेल के बाद फिर ब्रेक ले लिया गया है. इस बार कारण बारिश नहीं, कम रोशनी है. ऑस्ट्रेलिया ने रोशनी कम होने की वजह से दोनों छोरों से स्पिनरों से बॉलिंग कराई. ट्रैविस हेड का ओवर खत्म होते ही अंपायरों ने फिर से लाइट चेक की और खेल रोकने का फैसला लिया. भारत: 51/4 (17 ओवर)

खेल शुरू हो गया है लेकिन रोशनी कम है. अंपायरों ने इसके चलते ही हेजलवुड को बॉलिंग करने से रोक दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को बुलाया और कहा कि लाइट कम है और इसलिए स्पिनरों से ही बॉलिंग कराई जा सकती है, तेज गेंदबाजों से नहीं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक छोर से नाथन लायन और दूसरे छोर से ट्रैविस हेड से बॉलिंग करवाई.लंबे ब्रेक के बाद खेल फिर शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं. भारत ने खेल शुरू होने के 5 मिनट के भीतर अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. भारत: 50/4 (16 ओवर)

देर से सही, पर ब्रिस्बेन से अच्छी खबर आ रही है. बारिश थम गई और अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया है. मैदान को सुखाया जा रहा है. अंपायरों ने कहा है कि वे 12.30 बजे (भारतीय समय) मैदान का फिर निरीक्षण करेंगे. भारत: 48/4 (14.1 ओवर)ब्रिस्बेन में बारिश रुक-रुक कर हो रही है. बीच में ऐसा भी समय आया कि अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया. लगा कि खेल शुरू होने वाला है, लेकिन तभी फिर से बारिश शुरू हो गई. भारत: 48/4 (14.1 ओवर)भारत ने टी ब्रेक तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 48 रन बना लिए हैं. ब्रिस्बेन में इस समय लगातार बारिश हो रही है जिसके बाद खेल को रोकना पड़ा है. इसी दौरान टी ब्रेक का भी ऐलान कर दिया गया.

भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज 50 रन के भीतर पवेलियन लौट गए. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी मोर्चे पर है. बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक भारत ने 48 रन पर 4 विकेट गंवा दिए.बारिश की वजह से फिर खेल को रोक दिया गया है. भारतीय टीम पहली पारी में 13 ओवर में 3 विकेट पर 39 रन बना चुकी है. राहुल और पंत क्रीज पर हैं.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश थमने के बाद शुरू हो चुका है. पंत और केएल राहुल की जोड़ी पर दारोमदार है.

बारिश की वजह से फिर खेल रुक गया है. भारतीय टीम पहली पारी में 27 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में है. पंत और राहुल की जोड़ी क्रीज पर है.बारिश की वजह से लंच ब्रेक जल्दी लेना पड़ा. भारतीय टीम बारिश के बाद फिर मैदान पर उतर चुकी है. पंत और केएल राहुल क्रीज पर डटे हुए है. इस जोड़ी पर भारतीय पारी को संभालने की जिम्मेदारी है.भारत ने लंच ब्रेक तक 22 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. कोहली, जायसवाल और गिल पवेलियन लौट चुके हैं. रोहित और केएल राहुल क्रीज पर हैं. बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है.

बारिश की वजह से खेल रुक गया है. भारत ने पहली पारी में 22 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए. कोहली भी पवेलियन लौट गए हैं.भारत विराट कोहली का विकेट गंवाकर मुश्किल में घिर गया है. कोहली को जोश हेजलवुड ने 3 रन के स्कोर पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया. भारत का तीसरा विकेट 22 के स्कोर पर गिरा.भारत ने जल्दी जल्दी अपने दो विकेट गंवा दिए. जायसवाल के बाद शुभमन गिल भी पवेलियन लौट चुके हैं. गिल को स्टार्क ने 1 रन के स्कोर पर मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया.

भारत को पहला झटका जल्द ही लग गया. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया. जब जायसवाल आउट हुए उस समय भारत के स्कोर में 4 रन ही जुड़ा था.बारिश की वजह से खेल में फिर खलल पड़ा है. बूंदाबांदी की वजह से भारत की पारी शुरू होने में देरी हो रही है. इससे पहले भी आज बारिश ने खेल में व्यवधान डाला था.ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए. एलेक्स कैरी 88 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से बुमराह ने 6 विकेट लिए वहीं सिराज ने दो और आकाशदीप व नीतीश रेड्डी ने एक एक विकेट लिया.

नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल निर्धारित समय से पहले ही खत्म घोषित कर दिया गया है. ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन यानी रविवार को बारिश ने बार-बार खेल को रोका. पूरे दिन में सिर्फ 33.1 ओवर का खेल ही हो सका. इनमें 16.1 ओवर ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग की तो 17 ओवर भारतीय बैटर क्रीज पर रहे. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. पहले उसने अपना स्कोर 7 विकेट से 445 रन तक पहुंचाया. इसके बाद भारत के 4 विकेट 51 रन पर झटक लिए हैं. कुल मिलाकर तीसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा.

शानदार लय में चल रहे ट्रेविस हेड (152) और स्मिथ (101) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 405 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी.जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल करना जारी रखते हुए 25 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट लिए. दिन का खेल खत्म होते समय एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क सात रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़ इंडिया लौट रहे 3 खिलाड़ी, गाबा टेस्ट के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, टेस्ट सीरीज में इनकी जरूरत नहींसीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे आकाश दीप ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. नीतिश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को एक एक विकेट मिला.भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती सत्र में प्रभावी प्रदर्शन किए लेकिन हेड के क्रीज पर आने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में बिना विकेट गंवाए 27 ओवर में 130 रन जोड़ कर वापसी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *