उदय दिनमान डेस्कः 12 राशियों में तुला सातवीं राशि है। इसका स्वामी शुक्र ग्रह को माना जाता है। ज्योतिष में शुक्र को वित्त, बैंकिंग, फ़िल्म और मीडिया का कारक माना जाता है। शुक्र के स्वामित्व वाली तुला राशि के जातक फ़िल्म, मीडिया, प्रबंधन और प्रशासन के फील्ड में बहुत सफल होते हैं। इसके अलावा ये लोग अच्छे साहित्यकार और अच्छे मोटिवेशनल गुरु भी बनते हैं।
16 मार्च 2025 के बाद तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी। इस साल इस राशि के जातक धन का निवेश शेयर, मकान तथा रियल स्टेट में करेंगे। लेकिन मई के बाद धन का आगमन बहुत अच्छा होगा। इस साल वाहन खरीदने का सुखद संयोग बन सकता है। शेयर में निवेश से लाभ होगा।
तुला राशि वालों का करियर इस साल बहुत शानदार रहेगा। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। विदेश यात्रा के शुभ अवसर मिलेंगे। जून से सितम्बर के बीच में पदोन्नती और जॉब चेंज के अवसर प्राप्त होंगे। पूरे साल धन का आगमन होता रहेगा।
तुला राशि वालों का स्वास्थ्य इस साल ठीक रहेगा। फरवरी और सितंबर का समय सेहत की दृष्टि से थोड़ा खराब रहने वाला है। बीपी और शुगर से प्रभावित लोगों को इस साल सावधानी बरतनी होगी।
नया साल तुला राशि वालों की लव लाइफ के लिए अच्छा रहेगा। 15मार्च के बाद विवाह के संयोग बनेंगे। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। 15 फरवरी से 15 मई और फिर सितंबर माह में लव लाइफ में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। इस दौरान आपको अपने बोलने पर कंट्रोल रखना होगा।
17 मार्च से 26 जून फिर अगस्त तथा नवम्बर का महीनाआपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा। इस साल आपके घर में मांगलिक कार्य होगा। संतान के करियर के लिए मई से अगस्त तक का समय बहुत ही श्रेयस्कर होगा।
तुला राशि वालों को नए साल में प्रतिदिन भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए। साथ ही शुक्रवार को श्री सूक्त का पाठ जरूर करें। भगवान शिव का शुभ मुहूर्त में रूद्राभिषेक कराएं। जीवन साथी से बहस करने के बजाय उससे प्यार से बोलें। प्रतिदिन मन्दिर जाएं।