खरगे-नड्डा के बीच छिड़ा ‘लेटरवॉर

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बीच ‘लेटर वॉर’ छिड़ चुकी है। दरअसल, कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी बताया था। केंद्रीय मंत्री के इस बयान के खिलाफ खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। कांग्रेस चीफ ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। खरगे के पत्र के जवाब में जेपी नड्डा ने भी एक पत्र लिखा है।

इस पत्र में जेपी नड्डा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने पत्र में लिखा,”आदरणीय खरगे जी, आपने राजनीतिक मजबूरीवश जनता द्वारा बार-बार नकारे गए अपने ‘फेल्ड प्रोडक्ट’ को एक बार फिर पॉलिश कर बाजार में उतारने के प्रयास में जो पत्र देश के प्रधानमंत्री को लिखा है, उस पत्र को पढ़ कर मुझे लगा कि आपके द्वारा कही गई बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर है।”भाजपा अध्यक्ष ने आगे लिखा,” ये राहुल गांधी की माताजी सोनिया गांधी ही थी न खरगे जी जिन्होंने मोदी जी के लिए ‘मौत का सौदागर’ जैसे अत्यंत असभ्य अपशब्दों का प्रयोग किया था?”

उन्होंने आगे लिखा,”कांग्रेस एंड कंपनी के नेताओं ने 10 सालों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 110 से अधिक गालियां दी है और दुर्भाग्य की बात यह भी है कि इसमें कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी शामिल है। एक तरफ आप राजनीतिक शुचिता की दुहाई दे रहे हैं लेकिन दूसरी ओर आपके नेताओं का इतिहास की राजनीतिक शुचिता की धज्जियां उड़ाने का रहा है। ऐसा दोहरा रवैया क्यों?”

कुछ दिनों पहले बिहार के भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं। उनका ज्यादातर समय भारत से बाहर बीता है। उनके दोस्त व रिश्तेदार सभी विदेशी हैं। इतने बड़े विपक्ष के नेता हैं, इसके बावजूद वह गरीबों का दर्द नहीं समझ सके। वह रिक्शा वाले, ठेले वाले, मोची का दर्द नहीं समझते हैं। ऐसे लोगों के पास जाकर सिर्फ फोटोबाजी करते हैं।

उन्होंने आगे कहा था कि अगर एजेंसी को किसी पर सबसे पहले कार्रवाई करनी चाहिए तो वह राहुल गांधी हैं। आतंकवादियों की लिस्ट में उनका नाम पहले नंबर पर होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *