रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में यात्रा के शुरुआत से देश-विदेश से आने वाले भक्तों की भीड़ ने विगत वर्षों से सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यात्रा के मात्र एक सप्ताह में ही दो लाख से अधिक यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। चारों धामों में सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ के दर्शनों के लिए ही पहुंच रहे हैं।
10 मई को करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे। यात्रा के शुरुआत से ही केदारनाथ धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था। कपाट खुलने के पहले दिन 29 हजार यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे।
विगत दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक बार फिर यात्रियों की संख्या में इजाफा होने से शासन-प्रशासन के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गईं। कपाट खुलने के बाद से प्रतिदिन 25 से 29 हजार के बीच यात्री भोले बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे हैं।यात्रियों की संख्या में इजाफा देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति व प्रशासन ने केदारनाथ में प्रतिदिन दर्शन का समय भी बढ़ाया है। इससे अधिक से अधिक यात्री दर्शन कर लौट सकें।
केदरनाथ में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन 25 हजार से अधिक यात्री भोले बाबा के दर्शन कर रहे हैं। मात्र सात दिन में यात्रियों के दर्शन करने वालों का आंकड़ा दो लाख पार पहुंच चुका है। इस वर्ष की केदारनाथ यात्रा बदरी-केदर मंदिर समिति के साथ ही पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।– अजेंद्र अजय, अध्यक्ष, बदरी-केदार मंदिर समिति उत्तराखंड