लेबनान में कहर बरपा रहा इजरायल

बेरूत। लेबनान के दक्षिणी इलाके में स्थित तीन गांवों पर इजरायल के हवाई हमले में पांच लोग मारे गए हैं और 18 घायल हुए हैं। शुक्रवार को हुए इस हमले में 25 से ज्यादा भवनों को भी नुकसान हुआ है।

इससे पहले गुरुवार को इजरायली हमले में हिजबुल्ला के एक वरिष्ठ कमांडर की मौत हुई थी। इसके जवाब में लेबनान के सशस्त्र संगठन हिजबुल्ला ने इजरायल के तीन क्षेत्रों- नेवे जीव, अबीरीम और मनोट पर हवाई हमले कर कई लोगों को घायल किया है।

हेग से कार्यरत अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने वेस्ट बैंक पर इजरायल के कब्जे को अवैध बताया है और इसे खत्म करने के लिए कहा है। कहा है कि इजरायल फलस्तीनी बहुल इस इलाके में स्थायी नियंत्रण की कोशिश कर रहा है और वहां पर बड़ी संख्या में भवन निर्माण कर रहा है, जो गलत है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का यह निर्णय इजरायल के लिए बाध्यकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *