तेल अवीव: इजरायल पर रविवार को ईरान की ओर से किए गए ताबड़तोड़ हमले किए गए। ईरान की ओर से एक के बाद एक मिसाइल दागी गई लेकिन इजरायल ने इनको हवा में ही मार गिराया। इतना ही नहीं इजरायल ने ईरान की कुछ मिसाइलों को पृथ्वी के वायुमंडल के बाहर ही खत्म कर दिया।
इजरायल ने ये एक्सोएटमॉस्फेरिक किल व्हीकल के जरिए किया। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें इस तकनीक के जरिए इजरयाल ने ईरान की मिसाइल को धरती के वायुमंडल के बाहर निष्क्रिय कर दिया। इजरायल ने एक्सोएटमॉस्फेरिक इंटरसेप्टर (बाह्य वायुमंडलीय अवरोधन) टेक्नॉलजी से ये किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने ईरान के हमले की आशंका को देखते हुए एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट पर रखा था। आयरन डोम, द एरो और डेविड स्लिंग सहित कई वायु रक्षा प्रणालियां सक्रिय थीं। सामने आया वीडियो बाहरी वायुमंडलीय अवरोधन दिखाता है, इसे द एरो से संचालित किया जाता है। एरो को लंबी दूरी की मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।
ईरान की ओर से भी इस तरह की बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की गईं, जिनको मार गिराया गया। एरो वायुमंडल के बाहर संचालित होता है। इसका इस्तेमाल यमन में हूतियों की ओर से लॉन्च की जाने वाली लंबी दूरी की मिसाइलों को रोकने के लिए भी किया जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी मिसाइल को बाह्य वायुमंडलीय में निष्क्रिय कर देने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर इसकी पुष्टि होती है तो यह इजरायल के साथ अमेरिका के लिए भी बड़ी सफलता होगी। दोनों देश इस प्रणाली को विकसित करने पर मिलकर काम कर रहा है।
एक्सोएटमॉस्फेरिक का अर्थ सरल शब्दों में ऐसी घटनाओं से है, जो पृथ्वी के वायुमंडल के बाहर घटित होती हैं। इसका उपयोग अक्सर अंतरिक्ष अभियानों, उपग्रहों, या हथियार प्रणालियों के संदर्भ में किया जाता है जो वायुमंडल से परे संचालित होते हैं।
एक्सोएटमॉस्फेरिक को एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल (एबीएम) के रूप में भी जाना जाता है। बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने और नष्ट करने के लिए इनको डिजाइन किया गया है। इंटरसेप्ट मिसाइल, जिसे एक्सोएटमॉस्फेरिक किल व्हीकल (ईकेवी) के रूप में भी जाना जाता है।
ये अंतरिक्ष में पहुंचने पर लक्ष्य को पहचानने और ट्रैक करने के लिए अपने परिष्कृत बहु-रंग सेंसर और उन्नत ऑनबोर्ड कंप्यूटर को सक्रिय करता है। इसके बाद अंतरिक्ष में सटीकता के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ता है।