तेल अवीव। इजरायल में लेबनान आतंकियों के हमले के जवाब में इजरायली सेना ने बुधवार को दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायल की सेना ने कहा कि जवाबी हमले लेबनानी क्षेत्र से दर्जनों रॉकेट दागे जाने के बाद किए गए।
एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए इजरायल रक्षा बल (आइडीएफ) ने कहा कि लेबनान से उत्तरी इजरायल में लगभग 65 राकेट दागे गए हैं। इससे पहले 25 अगस्त को आइडीएफ ने कहा था कि ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह ने लेबनान की राजधानी बेरूत में अपने वरिष्ठ कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के प्रतिशोध में इजरायल की उत्तरी सीमा पर 200 से अधिक राकेट और ड्रोन दागे थे। इससे इजरायल की ओर से जवाबी कार्रवाई हुई, जिसने पूरे दक्षिण लेबनान में बमबारी की गई।
टाइम्स आफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने कहा कि उसने योजनाबद्ध हमले को विफल करने के लिए रविवार तड़के 100 इजरायली लड़ाकू विमानों की एक सामूहिक उड़ान में लगभग 1,000 हिजबुल्लाह के रॉकेट लांचरों को मार गिराया है।
वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि इजराइल दक्षिणी गाजा और मिस्त्र के बीच सीमा क्षेत्र से अपने सैनिकों को तब तक नहीं हटाएगा जब तक कि यह गारंटी न हो कि इसे इस्लामी आंदोलन हमास के लिए जीवन रेखा के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।