उदय दिनमान डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अमेरिका के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने भारत की उपलब्धि पर जोर दिया। यहां पीएम मोदी ने भारत की 5G मार्केट के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत की 5G मार्केट अमेरिका की 5G मार्केट से बड़ी है और बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। खास बात है कि भारत ने ये उपलब्धि 2 साल के अंदर हासिल कर ली है। पीएम मोदी ने बताया कि भारत में 5जी की एंट्री 1 अक्टूबर 2022 को हुई थी। इसके एक हफ्ते बाद इसे यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया था।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत बिल्कुल अलग तरीक से कनेक्ट है। भारत अब ‘Made in India’ 6G नेटवर्क पर काम कर रहा है। अमेरिका की तरह ही भारत में 5जी नेटवर्क उपलब्ध किया गया है। भारत की बात करें तो यहां पर 4.5 Lakh 5G BTS उपलब्ध हैं जो खुद में काफी ज्यादा साबित होते हैं। सस्ते 5G स्मार्टफोन की उपलब्धता की मदद से हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस मिलने में भी काफी आसानी होगी।
भारत की टेलीकॉम मार्केट की बात करें तो यहां सबसे बड़ी खासियत है कि आपको 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए अलग से रिचार्ज नहीं करवाना होता है। जबकि अन्य देशों में फास्ट इंटरने की सुविधा हासिल करने के लिए आपको अलग से पेमेंट करनी होती है। एक प्रकार से ये काफी फायदेमंद साबित होती है। ऐसे में देश के लिए फास्ट इंटरनेट की सुविधा देना काफी आसान हो गया है। साथ ही यूजर्स आसानी से इसका यूज भी कर सकते हैं।
गूगल CEO सुंदर पिचाई ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद पिचाई ने पीएम मोदी के विजन की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की AI पर सोच काफी साफ है और ये भारतीयों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। क्योंकि बहुत जल्द हर किसी को 5G सपोर्ट मिलने वाला है।