बारबाडोस:इस तारीख को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। भारत ने आखिरकार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उन्होंने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 7 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 176 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में अफ्रीका 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई। वहीं भारत के फाइनल जीतने के बाद मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने।
भारतीय टीम बिना कोई मैच हारे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले यह कारनामा किसी और टीम ने नहीं किया।भारत 2 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली सिर्फ तीसरी टीम बनी है। इससे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने किया है।
एक टी20 वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे कम इकॉनमी का रिकॉर्ड अब जसप्रीत बुमराह के नाम है। उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 4.17 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।T20I में 50 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बने रोहित शर्मा बन गए हैं। आज तक किसी भी खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में T20I में अपनी टीम को 50 मैच नहीं जिताए हैं।
T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड अब विराट कोहली के नाम है। फाइनल में 76 रन की गजब पारी के बाद कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह उनका 16वां अवॉर्ड था। हालांकि कोहली के ठीक पीछे सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 15 प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड जीते हैं।