IMD का शीतलहर का ऐलान

नई दिल्ली. सेंट्रल दिल्ली और एनसीआर के हिस्सों में रविवार को झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया. रविवार को दिल्ली समेत गाजियाबाद, आनंद विहार और पंजाब हरियाणा राज्यों में बारिश हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को भी देर शाम तक बारिश की संभावना है.

झमाझम बारिश से मौसम में सर्दी दौड़ पड़ी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 दिसंबर से दिल्ली और मैदानी भागों में शीतलहर चल सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि तामिलनाडु, केरल, दक्षिण आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्कि से भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सेंट्रल पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से रविवार 8 दिसंबर से हिमाचल में बर्फबारी और पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में बारिश हो रही है.

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बारिश हुई. इससे मौसम काफी कूल-कूल हो गया. दिल्ली में पारा गिरकर 17 तक पहुंच गया यानी कि अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पंजाब-हरियाणा चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को बारिश होने की संभावना है. कोस्टल कर्नाटक में भी 13 सितंबर को बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने अगले ने अगले दो से तीन दिनों में उत्तर भारत में दिल्ली सहित मैदानी भागों में शीतलहर की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, सोमवार से शनिवार के बीच राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, पंजाब-हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में शीतलहर चल सकती है. रविवार को दिल्ली, गाजियाबाद, आनंद विहार में बारिश की वजह से आने वाले एक से दो दिनों शीतलहर की संभावना है.

सर्दी का मौसम जैसे-जैसे बढ़ने लगता है मैदानी और पहाड़ी इलाकों में कोहरे की मार भी पड़ने लगती है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में मौदानी और पहड़ी इलाकों में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी वैसे-वैसे कोहरे की मार पड़ेगी. मौसम विभाग ने सोमवार को कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों जैसे कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल में सोमवार को, सिक्किम, असम, मेखालय, मणिपुर, मिजोरम & त्रिपुरा में बुधवार 11 दिसंबर तक, बिहार में 9 से 11 दिसंबर तक, हिमाचल में 10 से 12 तक और उत्तर प्रदेश में 10 से 13 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को पिछले 48 घंटे में मौसम में काफी बदलाव आया है. शनिवार को जहां दिल्ली के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में आच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई, वहीं रविवार को बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22 से 25 और 6 से 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. दिल्ली अधिकतम तापमान लगभग सभी स्टेशनों पर नॉर्मल रहा तो न्यूनतम तापमान समान्य से 2 से 4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार से दिल्ली में पछुआ पवनें चल रही हैं, जिससें आने वाले 24 से 48 घंटों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना है. दोपहर के हवाओं का रूख बदलेगा. दिन में दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है. आसमान साफ रहने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *