यरुशलम। इजरायली सेना ने रविवार को गाजा में हमास की सबसे बड़ी और चौड़ी सुरंग खोजी है। सीमेंट, कंक्रीट और इस्पात के इस्तेमाल से बनी यह सुरंग जमीन से 50 मीटर नीचे पाई गई है। यह तीन मीटर ऊंची और इतनी चौड़ी है कि उसमें आसानी से कार जा सकती है। इसमें बिजली की फिटिंग भी मिली है। गाजा सिटी में मिली यह सुरंग चार किलोमीटर लंबी है।
यह शहर के मध्य से बाहरी इलाके तक गई है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि इस तरह की सुरंग बनाने में वर्षों लगते हैं और दसियों लाख डॉलर खर्च होते हैं। इजरायली सेना ने इस सुरंग को मीडियाकर्मियों को भी दिखाया है।सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट में IDF ने यह भी कहा कि गाजावासी काम और चिकित्सा उपचार के लिए इजरायल में प्रवेश करने के लिए दैनिक आधार पर विशाल सुरंग का उपयोग करते थे।
आईडीएफ ने दावा किया कि इस टनल नेटवर्क का इस्तेमाल गाजा के लोग इजरायली अस्पतालों में काम करने या इलाज कराने के लिए करते थे। हालांकि, हमास ने टनल पर कब्जा कर लिया और इस टनल के जरिए आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने लगे। इस सुरंग को हमास नेता याह्या सिनवार के भाई और खान यूनिस बटालियन के कमांडर मोहम्मद सिनवार के नेतृत्व बनाया गया था।
वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षा बलों के हमले में रविवार को पांच फलस्तीनी मारे गए। इनमें से दो लोग तुलकार्म में मारे गए जबकि तीन की मौत जेनिन में हुई। इजरायली सेना ने कहा है कि उसने वेस्ट बैंक में हथियारबंद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का स्तर बढ़ाया है। इसके चलते हाल के दिनों में जेनिन में दस लोग मारे गए हैं।
गाजा स्थित फ्रांस के वाणिज्य दूतावास में कार्यरत कर्मचारी की रफाह में इजरायल के हवाई हमले में मौत हो गई। पेरिस में फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की निंदा की है। मारे गए कर्मचारी के साथ दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।