हरिद्वार। चारधाम यात्रा सीजन के बीच रविवार को धर्मनगरी में भीषण जाम की समस्या रही। श्रद्धालु और पर्यटक चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे रहे। उधर, पुलिसकर्मी भी चढ़ते पारे में पसीना बहाते नजर आए। वहीं, सभी पार्किंग वाहनों से फुल हो गईं। इसके चलते श्रद्धालुओं को अपने वाहन हाईवे किनारे खाली मैदानों में खड़े करने पड़े। इसके अलावा हरकी पैड़ी सहित आसपास के सभी गंगा घाट श्रद्धालुओं से भरे रहे।
चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो चुका है। उधर, बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने के चलते लोग ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के लिए इन दिनों रोजाना ही लोग उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। खासतौर पर वीकेंड पर शनिवार और रविवार को दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब व हिमाचल जैसे समीपवर्ती राज्यों से लाखों की संख्या में लोग घूमने और तीर्थाटन के लिए हरिद्वार आ रहे हैं। शनिवार के बाद रविवार को भी ऐसा ही हुआ।
चारधाम यात्रा पर जाने वालों के अलावा कपाट खुलने पर दर्शन कर लौटने वालों की संख्या भी अच्छी खासी रही। होटल-धर्मशालाओं में भी खासी भीड़ रही। वहीं, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से हाईवे पर दिन भर जाम लगता रहा। दिन भर वाहन रेंगते नजर आये। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ-साथ कई जगहों पर स्थानीय निवासियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
वहीं, चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन है या नहीं, ये जानने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर चेकिंग की। इससे भी अव्यवस्था रही। हालांकि, यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस, सीपीयू व होमगार्ड के जवानों ने जमकर पसीना बहाया। हाईवे के अलावा अंदरूनी मार्गों पर यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी रही।