अमेरिका में हेलीकॉप्टर क्रैश, छह लोगों की मौत

न्यूयॉर्क:अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। यहां हडसन नदी में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में स्पेन के एक पर्यटक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर गुरुवार को मैनहट्टन के पास नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अग्निशमन विभाग ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उसे दोपहर 3:17 बजे पानी में एक हेलीकॉप्टर की सूचना मिली थी। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे।

मामले में अधिकारियों ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर मैनहट्टन और न्यू जर्सी तट के बीच हडसन नदी में गिर गया, जिससे स्पेन के पर्यटकों के एक परिवार की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर दोपहर करीब 3 बजे एक हेलीपोर्ट से उड़ा था और दुर्घटना के बाद मृतकों को नदी से निकाला गया।

वहीं, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में विमान को पानी में उल्टा लटका हुआ दिखाया गया है। अग्निशमन विभाग ने कहा कि बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर कई बचाव नौकाएँ मौजूद थीं। वीडियो में विमान के चारों ओर चक्कर लगाते हुए कई बचाव नौकाएं देखी गईं।

साथ ही मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर हवा में टूटकर गिरा और इसका टेल और प्रोपेलर अलग हो गए थे। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर गिर रहा था, और उसमें से बहुत धुआं निकल रहा था। बता दें कि संघीय उड्डयन प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की पहचान बेल 206 के रूप में की, जो वाणिज्यिक और सरकारी विमानन में इस्तेमाल होने वाला एक सामान्य मॉडल है।

अमेरिका में इस साल अब तक कई विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके मंत्रिमंडल की ओर से संघीय एजेंसियों में कटौती शुरू करने के बाद से ऐसे कई हादसे सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन के लागत-कटौती उपायों के तहत हवाई सुरक्षा में सहायता करने के लिए जिम्मेदार सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।

इससे पहले फरवरी में विचिटा, कंसास से 64 लोगों को लेकर आ रहा अमेरिकन एयरलाइंस का विमान सेना के उस ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था, जो प्रशिक्षण मिशन पर था और उसमें तीन सैनिक सवार थे। टक्कर के कारण दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए थे। हादसे में लिलबर्न, जॉर्जिया के सेना स्टाफ सार्जेंट रेयान ऑस्टिन ओहारा (28), ग्रेट मिल्स, मेरीलैंड के चीफ वारंट ऑफिसर 2 एंड्रयू लोयड ईव्स (39) और डरहम, उत्तरी कैरोलिना के कैप्टन रेबेका एम. लोबाच की मृत्यु हो गई थी। यात्री विमान में भी किसी की जान नहीं बच सकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *