उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में आज पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी. बुधवार को हुए बारिश से कई पहाड़ी जिलों में जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया था. ऐसे में आज होने वाली बारिश से सावधान रहने की सलाह दी गई है.

आज सभी जिलों में होगी बारिश: मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी जिले में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी. ऐसी ही बारिश की भविष्यवाणी चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल जिलों के लिए भी की गई है. हरिद्वार जिले में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अधिकांश जगह हल्की और मध्यम बारिश का अलर्ट दिया गया है.

बुधवार को बारिश और ओलों ने मचाई तबाही: उत्तराखंड में बुधवार को हुई बारिश ने कई जगह जमकर तबाही मचाई है. चमोली जिले के थराली में तीन घंटे तक लगातार हुई बारिश से नदी और नाले उफना गए. इस दौरान नालों में आए मलबे में कई गाड़ियां दब गईं. राज्य के कई हिस्सों में दिन में ही बादलों ने आसमान को ऐसा ढका कि जैसे रात हो गई हो. इस दौरान बिजली कड़कने और बादलों की भयानक गर्जन से लोग डर गए थे.

पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी: कई जगह ओलावृष्टि हुई. ओलों से सरसों, आड़ू और माल्टा की फसलों को नुकसान पहुंचा है. हालत ये थी कि खेत और क्यारियां ओलों से सफेद नजर आने लगीं. इसके साथ ही ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई. गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, रुद्रनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी में बर्फबारी हुई.

उत्तराखंड चारधाम का तापमान: बुधवार को हुई बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का तापमान पर असर दिख रहा है. उत्तराखंड के चारों धामों में न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है. यमुनोत्री धाम का अधिकतम तापमान 5° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान -7° सेल्सियस है. गंगोत्री धाम का अधिकतम तापमान 8° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान -3° सेल्सियस है. केदारनाथ धाम का अधिकतम तापमान 5° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान -7° सेल्सियस है. बदरीनाथ धाम का अधिकतम तापमान 3° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान -6° सेल्सियस है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *