देहरादून। गोवा में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक नटवरलाल को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स व गोवा पुलिस ने संयुक्त आपरेशन के बाद देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गोवा के नार्थ गोवा जनपद के पोरवोरिम पुलिस स्टेशन में दर्ज करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपित अशोक कुमार मौर्या निवासी बशरतपुर, जिला गोरखपुर उप्र, वर्तमान निवासी लक्ष्मी निवास मेरसेस संत क्रूज नार्थ गोवा के उत्तराखंड में छिपे होने की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर एसटीएफ ने उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपित को सोमवार को राजरानी वेडिंग प्वाइंट सेवला खुर्द, पटेलनगर से गिरफ्तार कर गोवा पुलिस के सिपुर्द किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि अशोक कुमार मौर्या अदिति कंस्ट्रक्शन कंपनी गोवा के एकाउंट कार्यालय में नियुक्त था। आरोपित ने कई वर्षों तक कंपनी में काम करते हुए फर्जी तरीके से कंपनी के 17 करोड़ रुपये अपने शेयर मार्केट अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और अपने व अपने परिवार के साथ सभी मोबाइल नंबर बंद करके फरार हो गया।