गंगा का जलस्तर बढ़ा

ऋषिकेश। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी वर्षा के चलते ऋषिकेश में गंगा नदी भी उफान पर आने लगी है। ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में शुक्रवार को गंगा के जल स्तर में पिछले दिनों की तुलना में अधिक वृद्धि दर्ज की गई। सुबह 11 बजे गंगा का जल स्तर सर्वाधिक 339.26 मीटर तक पहुंचा, जो चेतावनी रेखा से महज 24 सेमी. नीचे था। इस दौरान गंगा आरती घाट तक पानी पहुंच गया।

दोपहर 12 बजे के बाद जल स्तर में आंशिक कमी दर्ज की जाने लगी। शाम पांच बजे तक गंगा का जल स्तर 339.07 मी. दर्ज किया गया। शाम तक आरती घाट में पानी मौजूद रहा है। बता दें कि ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में गंगा के जल स्तर की चेतावनी रेखा 339 .50 मीटर (समुद्र तल से) व खतरे का निशान 340.50 मीटर है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने कहा कि पुलिस गंगा के जल स्तर पर निरंतर नजर बनाए हुए हैं। जल स्तर में वृद्धि होने पर गंगा तटों व तटीय आबादी क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। गंगा घाटों में जल पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं।

गंगा मुनिकीरेती व लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रों में भी उफान पर दिखी। इस दौरान गंगा के दोनों ओर के घाटों में गंगा में अत्यधिक तेज बहाव रहा। इस दौरान मुनिकीरेती के गंगा घाटों पर थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह व वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं व पर्यटकों को गंगा से दूर रहने की चेतावनी जारी की।

रितेश शाह ने बताया कि गंगा घाटों पर जल पुलिस के जवान भी तैनात रही। वहीं, स्वर्गाश्रम में लक्ष्मण झूला पुलिस भी अलर्ट मोड पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *