पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

मनमोहन सिंह का गुरुवार रात को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. वह 92 साल के थे. इससे पहले तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय लाया में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.

भारत के 13वें प्रधानमंत्री और इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाले पहले सिख नेता थे. मनमोहन सिंह ने मई 2004 से मई 2014 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार का नेतृत्व किया. बता दें कि बृहस्पतिवार रात 8:06 बजे उन्हें नई दिल्ली के एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. अस्पताल ने एक बयान में कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के हाथों कांग्रेस की हार के बाद सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेने वाले डॉ. मनमोहन सिंह ने अगस्त 2023 में राज्यसभा में अपनी आखिरी सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई थी. वे इसके सदस्य थे.पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को दिल्ली के निगम बोध घाट पर नेताओं और परिवार द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को दिल्ली के निगम बोध घाट पर नेताओं और परिवार द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. अंतिम यात्रा की अरदास पढ़ी जा रही है. इसके बाद उनको मुखाग्नि दी जाएगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. थोड़ी देर में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा.

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. निगम बोध घाट पर राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता मौजूद हैं.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूर्व प्रधानमंत्री ने पूर्व पीएम डॉ.मनमोहनसिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी. थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार होगा.पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई देने राजघाट पहुंचे.पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट लाया गया. इस दौरान राजकीय सम्मान दिया जा रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निगम बोध घाट पहुंचे. थोड़ी देर में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी.पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहनसिंह का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट लाया गया. थोड़ी देर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘जब कोई व्यक्ति मर जाता है, तो उसके साथ सारी दुश्मनी खत्म हो जाती है. लेकिन यहां राजनीति हो रही है. मैं एक छोटा सा सवाल पूछता हूं कि अगर अटल जी का अंतिम संस्कार हो और कोई कहे कि स्मारक राजघाट पर नहीं बनेगा, कहीं और बनेगा तो आपको कैसा लगेगा? यह मुद्दा किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश के इतिहास का है.पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है. उनका निधन 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में हो गया.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट ले जाने वाले काफिले में शामिल हुए.पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हो गई है. निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान भारी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़े हैं.

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने एआईसीसी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया. व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘जिल और मैं भारत के लोगों के साथ पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.

इस कठिन समय में हम उस दृष्टिकोण के प्रति पुनः प्रतिबद्ध हैं जिसके लिए प्रधानमंत्री सिंह ने अपना जीवन समर्पित किया. जिल और मैं उनके परिवार और भारत के सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को एआईसीसी मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने एआईसीसी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को कांग्रेस मुख्यालय में अंतिम श्रद्धांजलि दी. पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को वहां रखा गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहनसिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय लाया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को वहां रखा जाएगा.पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आज अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. उनके पार्थिव शरीर को एक विशेष वाहन में रखा जाएगा. यह वाहन आवास के बाहर पहुंच गया है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया.

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पंजाब के पटियाला में भाजपा नेता परनीत कौर ने कहा, ‘पूरी दुनिया हमारे पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रही है. उन्होंने देश के लिए जो किया उससे देश की अर्थव्यवस्था ऊपर उठा. उसके बाद जब वे दो बार पीएम बने तो उन्होंने कुशलता से सरकार चलाई. उन्होंने सभी दलों को एक साथ रखा. उनकी पत्नी और बेटियों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. यह बेहद दुखद है कि उनके जैसा व्यक्ति अब हमारे बीच नहीं रहा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *