सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान के अंतर्गत क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग वन प्रभाग में ’सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान योजना’ के अंतर्गत बुधवार को क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम ’प्रमुख वन संरक्षक बी. पी. गुप्ता, वन पंचायत एवं प्रशासन, वनाग्नि नोडल अधिकारी, जिला रुद्रप्रयाग एवं चमोली’ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग वन प्रभाग में ’सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान योजना’ के अंतर्गत बुधवार को क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम ’प्रमुख वन संरक्षक बी. पी. गुप्ता, वन पंचायत एवं प्रशासन, वनाग्नि नोडल अधिकारी, जिला रुद्रप्रयाग एवं चमोली’ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान योजना के तहत अगस्तमुनि , उत्तरी जखोली रेंज एवं गुप्तकाशी यूनिट के 72 वन पंचायतों के सरपंचो तथा सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी क्रम में वन पंचायत सरपंचो तथा सदस्यों को ’वन्यजीव सुरक्षाध् वनाग्नि सुरक्षा सम्बंधित किट’ का वितरण भी किया गया।
’प्रमुख वन संरक्षक बी. पी. गुप्ता, वन पंचायत एवं प्रशासन, वनाग्नि नोडल अधिकारी जिला रुद्रप्रयाग एवं चमोली’ ने कहा कि रुद्रप्रयाग वनाग्नि के दृष्टिकोण से संवेदनशील जिला है तथा वन पंचायतों तथा जन सहयोग से वनाग्नि पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इसी के साथ सभी वन पंचायत सरपंचो एवं सदस्यों को ’उत्तराखंड फारेस्ट फायर एप का प्रशिक्षण भी दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में उप वन संरक्षक रुद्रप्रयाग कल्याणी, उप प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग देवेंद्र पुंडीर, उप प्रभागीय वनाधिकारी जखोली डॉ दिवाकर पंत, वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नेगी, हरी शंकर रावत, संजय कुमार तथा रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।