बिजली मीटर भी होगा रिचार्ज

देहरादून : उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि यूपीसीएल अब आपके घरों में लगे बिजली के मीटर को स्मार्ट करने जा रहा है. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है, बल्कि आप अपने घर में लगे मीटर को मोबाइल की तरह जब चाहे रिचार्ज कर सकते है.

ये जानकर आपको बेहद अज़ीब लग रहा होगा, लेकिन यूपीसीएल ने इस पर काम करना शुरू भी कर दिया है. लोकल18 ने यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार से स्मार्ट मीटर (प्री पेड मोड) से जुड़ी बारीकियां और स्मार्ट मीटर कैसे काम करता है, इसको जानने की कोशिश की.

यूपीसीएल आपके घरों पर लगे पोस्ट पेड मीटर को प्री-पेड मोड पर लाने की तैयारी कर रहा है. मोबाइल की तरह अब आप अपने घर पर लगे बिजली मीटर को भी रिचार्ज कर पाएंगे. ख़ास बात है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Meter) लगवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को वर्तमान दरों में 4 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

स्मार्ट मीटर लगने के बाद आपको बिजली के बिल की जरुरत नहीं होगी, बल्कि अपने अनुसार आप बिजली मीटर को रिचार्ज कर पाएंगे. गौरतलब है कि प्रदेश में 15 लाख 84 हज़ार उपभोक्ताओं के घरों में इस तरह के मीटर लगाए जाने हैं. बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वर्तमान में 59,212 ट्रांसफार्मर और 2,602 फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरु हो गया है.

लोकल18 से बातचीत करते हुए यूपीसीएल (UPCL) के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर का मतलब है कि उपभोक्ताओं को खुद ही मालूम रहेगा कि उनके मीटर में प्रतिदिन के हिसाब से कितना बिजली उपयोग हो रहा है.

सबसे ख़ास बात है कि पुराने समय के तरह अब मीटर बिलिंग नहीं करवानी होगी और विभागों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे. ये समझिए कि उपभोक्ता का मीटर सीधा उसके मोबाइल पर होगा. इसके साथ ही, विभाग के लिए यह फायदा होगा कि हमें भी प्रत्येक उपभोक्ता के बिजली उपयोग के बारे में पूरी जानकारी पता रहेगी. मैसेज के जरिए बिजली रिचार्ज कब समाप्त हो रहा है, इसकी जानकारी उपभोक्ता को मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *