नई टिहरी। मोबाइल और डिजिटल क्रांति के इस युग में टिहरी जिले के 28 मतदान केंद्रों में फोन नेटवर्क की सुविधा नहीं है। ऐसे में यहां पर प्रशासन सैटेलाइट फोन और वायरलेस सिस्टम लगाएगा। इन मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन नेटवर्क न होने के कारण यहां पर सैटेलाइट फोन और वायरलेस सिस्टम की मदद से मतदान कराया जाएगा।
शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सुरक्षित मतदान और किसी भी तरह की परेशानी की जानकारी अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए मोबाइल नेटवर्क होना बेहद जरूरी है, लेकिन जिले के 28 मतदान केंद्र ऐसे में हैं जहां मोबाइल फोन काम नहीं करते हैं। ऐसे में पुलिस इन मतदान केंद्रों में वायरलेस सिस्टम लगा रहा है।
इसके बाद मतदान प्रक्रिया में लगे अधिकारी और कर्मचारी जिला मुख्यालय के संपर्क में रहेंगे। इसके लिए उक्त 28 केंद्रों में पुलिस की ओर से वायरलेस सिस्टम के लिए कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। इनमें सबसे ज्यादा 12 मतदान केंद्र नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में हैं। इसके बाद धनोल्टी में दस, घनसाली में चार और टिहरी में दो मतदान केंद्र संचार सुविधा विहीन हैं।