घने कोहरे ने रोक दी रफ्तार!

नई दिल्लीः दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) ने घने कोहरे के कारण एक एडवाइजरी जारी की है. एयरपोर्ट ने यात्रियों को इस एडवाइजरी में घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में आ रही दिक्कतों के बारे में भी बताया है.

दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि CAT III कम्पलायंट से लैस नहीं होने वाली उड़ानों में देरी या कैंसिलेशन का सामना करना पड़ सकता है. एडवाइजरी में आगे कहा गया है, “जो फ्लाइट्स CAT III अनुपालन नहीं करती हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं और यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें.” इस बीच इंडिगो एयरलाइंस ने भी यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने से पहले फ्लाइट की स्थिति का पता करने की सलाह दी है.

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (25 दिसंबर 2024) सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. इससे फ्लाइट्स और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. रोड पर भी ट्रैफिक स्लो रहा. द्वारका एक्सप्रेसवे से गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे रूट पर विजिबिलिटी कम रही, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. कुछ रूट पर कोहरे की वजह से जाम की भी सूचना है.

वहीं, कोहरे ने ट्रेन सेवाओं को भी बाधित किया. कोहरे के कारण देश के अलग-अलग राज्यों से दिल्ली आने वाली कम से कम 20 ट्रेनें देरी से चलीं. प्रभावित ट्रेनों में गोवा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस और रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एसएफ एक्सप्रेस शामिल हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि मंगलवार को हल्की बारिश के बीच यह 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई है. इसी के साथ विभाग ने 25 दिसंबर के बाद घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन सबके बीच मंगलवार को हुई बारिश की वजह से दिल्ली के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार नजर आया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *