डेंगू रोकथाम अभियान जारी, अब तक 30 हजार घरों का सर्वे

1.67 लाख कंटेनर की जांच, सामुदायिक स्तर पर लगातार चल रहा जागरूकता अभियान
 रुद्रप्रयाग:    जनपद रूद्रप्रयाग में डेंगू रोग रोकथाम व नियंत्रण के लिए निरंतर जारी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग अब तक 30 हजार घरों का सर्वे कर 1.67 लाख कंटेनर की जांच कर चुका है। वहीं, डेंगू रोकथाम जागरूकता को लेकर गत 16 मई से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल व ग्राम स्तर पर लगातार जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।

डेंगू रोकथाम व नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डाॅ. शाकिब हुसैन व काउंसलर विपिन सेमवाल द्वारा जखोली ब्लाक के अंतर्गत राइंका जवाड़ी में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रूके हुए पानी में डेंगू का मच्छर पनपने की आशंका बनी रहती है, लिहाजा डेंगू से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय यह है कि डेंगू के मच्छर को पनपने ही न दें, इसके लिए घरों, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें,

उन्होने जल भंडारण की वस्तुओं को ढक कर रखने, कूलर, फूलदान, टंकी आदि ऐसी चीजें जहां पानी एकत्र हो सकता है वहां पानी एकत्र  न होने दें व इन स्थानों पर सप्ताह में एक बार सफाई करने तथा डेंगू के मच्छर से बचाव हेतु पूरी बांहों वाले कपड़े पहनने, मच्छरदानी, मच्छर नाशक क्रीम, स्प्रे आदि का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से प्रत्येक रविवार को दस बजे अपने घरों व आसपास मात्र दस मिनट जल भंडारण के सभी संभावित स्थानों की सफाई करने की अपील की।

प्र0 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ विमल सिंह गुसाईं ने बताया कि ’डेंगू रोग रोकथाम व नियंत्रण’ को लेकर जनपद में सर्तकता बरतते हुए लगातार जारी अभियान के तहत स्वास्थ्य टीमों द्वारा अब तक 30 हजार घरों का सर्वे कर 1.33 लाख की जनसंख्या कवर की गई व 1.66 लाख कंटेनर की जांच की। उन्होंने बताया कि डेंगू रोकथाम को लेकर जागरूकता के लिए जहां समुदाय स्तर व विद्यालय स्तर पर लगातार जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं, वहीं डेंगू रोग उपचार प्रबंधन को लेकर पूरी सर्तकता बरती जा रही है।,

इसके तहत जनपद में जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि व जखोली तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में डेंगू किट के माध्यम से जांच की व्यवस्था उपलब्ध है, बताया कि अब तक 473 लोगों की डेंगू जांच की गई, सभी के नतीजे नेगेटिव पाए गए।

उन्होंने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में डेंगू किट उपलब्ध है व माधवाश्रम चिकित्सालय स्थिति डीपीएचएल लैब में डेंगू एजिला टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद में जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि, जखोली व ऊखीमठ में आइसोलेशन वार्ड बनाकर नोडल तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *