पहली बारिश में ही डूबी दिल्ली, हर तरफ सैलाब

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में मानसून ने चुपके से दस्तक दे दी है. शुक्रवार को रात से ही दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. इस कारण सड़कों पर पानी भर गया. पहली बारिश ने ही तमाम दावों की पोल खोल दी है. कई इलाकों में पानी घर तक पहुंच गया है.

मानसून की पहली बारिश ने ही दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के दावों की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा था कि इस बार दिल्ली वाले मानसून को पूरी तरीके से एंजॉय करेंगे. भारी बारिश के कारण सड़कों पर गाड़ियां फंस गई है. मल्कागंज में नाले में कार धंस गई है. वहीं एक जगह पर बस भी फंस गई है.बता दें कि इससे पहले शैली ओबेरॉय ने कहा था कि ड्रेनेज की सफाई का काम पूरा हो चुका है, लेकिन मानसून की पहली बारिश में ही जगह-जगह हुए जलभराव से उनके दावों की पोल खुल गई है.

बारिश इतनी तेज हुई है कि ITO पर करीब दो-तीन फीट पानी भर गया है जिससे वहां जाम लग गया. मंडी हाउस जाने वाले हनुमान मंदिर चौराहे पर तीन फीट पानी भरा हुआ है जिसके बाद सड़क बंद कर दी गई है.रास्ते बंद होने के कारण अशोक रोड, फिरोजशाह रोड और कनॉट प्लेस जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के मूलचंद और अन्य इलाकों का भी है.

दिल्ली मेट्रो के द्वारा दी जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद है. साथ ही, दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित कर दी गई है. अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है.

दिल्ली के ज्वाला हेरी मार्केट के सामने एक पेड़ गिरने के कारण ज्वाला हेरी मार्केट से मादीपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है. पूर्वी दिल्ली और नोएडा को नई दिल्ली से जोड़ने वाली प्रगति मैदान टनल में बड़े पैमाने पर पानी भर गया है. इस कारण टनल को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है और टनल के दोनों तरफ बड़े पैमाने पर जाम लगा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *