नेपालः नेपाल में शुक्रवार देर रात आए 6.4 तीव्रता के भीषण भूकंप से कम से कम 128 लोगों की मौत हो गई. भूकंप के झटके जुमला से 42 किमी दक्षिण में स्थित भूकंप के केंद्र से लगभग 500 किमी दूर दिल्ली तक महसूस किए गए. यह भूकंप इतना भीषण था कि लाशें बिछ गईं.
जजरकोट जिले में कम से कम 34 लोग मारे गए थे जबकि पड़ोसी रुकुम पश्चिम जिले में कम से कम 35 लोगों की मौत की सूचना मिली थी. नेपाल के इस इलाके में दर्जनों घर मिट्टी में मिल गऐ.
जाजरकोट में आए भूकंप के बाद जाजरकोट जिला अस्पताल के गलियारे में जीवित बचे लोग जुट गए. अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के सुदूरवर्ती हिस्से में 5.6 तीव्रता का भूकंप आने से अब तक 128 से अधिक लोग मारे गए. हालांकि, यह आकड़ा अभी और बढ़ने का अनुमान है.
नेपाल से सटे होने के कारण बिहार के लगभग जिलों में लोगों ने इसे महसूस किया है. पश्चिम चम्पारण जिले के मुख्यालय बेतिया में झटके को महसूस करते ही लोग घरों से बाहर आने लगे. बिहार के कई ऐसे जिले हैं, जहां लोगों ने दो-दो बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं.
मुंगेर तथा पश्चिम चम्पारण में लोगों को दो-दो बार झटका महसूस हुआ है. इस भूकंप में सैकड़ों घर जमींदोज हो चुके हैं.तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नेपाल के जजरकोट में कैसी तबाही आई है. नेपाल में आए भूकंप के बाद मलबे के बीच एक मोटरसाइकिल और टूटी हुई खिड़कियां दिखाई दे रही हैं