देहरादून: नगर निगम के 100 वार्डों के लिए कांग्रेस पार्टी ने पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने वार्डों के लिए पैनल तैयार करके रायशुमारी की इसके लिए देहरादून के निकाय प्रभारी प्रकाश जोशी ने विधानसभा वार पार्षद प्रत्याशियों से मुलाकात की. इसके अलावा पार्टी के बड़े नेताओं से भी प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा की गई. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम की 100 वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.
महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर गोगी की ओर से कांग्रेस पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इसमें अधिकतर नाम ऐसे हैं जो सिटिंग पार्षद रहे हैं. पार्टी ने एक बार फिर पुराने उम्मीदवारों पर ज्यादा भरोसा जताया है. दरअसल, नगर निगम चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी कोई चूक नहीं रखना चाहती है. क्योंकि देहरादून नगर निगम कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पिछली बार यहां भाजपा के 60 वार्डों में भाजपा ने अपनी जीत दर्ज कराई थी.
जबकि 34 वार्डों मे कांग्रेस पार्टी जीती थी. यही कारण है कि इस बार कांग्रेस पार्टी हर सूरत में यहां बहुमत चाहती है.इसलिए अधिकतर वार्डों में पार्टी ने सिटिंग पार्षदों पर एक बार फिर से दांव खेला है. अनारक्षित वार्ड नंबर 16 से डॉक्टर विजेंद्र पाल, अनुसूचित जाति महिला वार्ड नंबर 18 से सविता सोनकर, वार्ड नंबर 35 से संगीता गुप्ता, वार्ड नंबर 32 से कोमल वोहरा को पार्टी ने दोबारा प्रत्याशी घोषित किया है.
यह सभी पिछली बार के पार्षद रहे हैं. इस बार कांग्रेस पार्टी ने नए चेहरों को मौका दिया है. वार्ड नंबर 31 कौलागढ़ से पिया थापा पर भरोसा जताया है. पिया थापा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि देहरादून में महापौर पद के लिए कांग्रेस पार्टी ने अभी तक घोषणा नहीं की है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता रायशुमारी के बाद महापौर पद के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर सकते हैं.