बस और लोडर ऑटो के बीच टक्कर, दो की मौत, 14 घायल

देहरादून: देहरादून में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शिमला बाइपास पर तेज रफ्तार निजी बस लोडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। बस के नीचे दबने से एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए। मृत छात्र बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज में पढ़ रहा था।

सोमवार को एक निजी बस देहरादून आईएसबीटी से धर्मावाला की ओर आ रही थी। बस में 20-22 यात्री सवार थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे बस सिंघनीवाला में सभावाला की ओर से आ रहे एक लोडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होेकर सड़क से नीचे जा गिरा।

वहीं, बस पलटने के बाद कुछ दूर तक घिसटते हुए गई। इस दौरान एक छात्र और एक युवक बस के नीचे आ गए। वहीं, बस में सवार में 14 अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं। इस बीच स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने ही बस को उठाकर सीधा किया। 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को उपचार के लिए धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल भेजा।

अस्पताल में चिकित्सकों ने सहसपुर के हसनपुर निवासी कादिर (16) पुत्र साजिद और कल्याणपुर निवासी पवन (22) पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला, सहसपुर को मृत घोषित कर दिया। मृतक कादिर बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज का छात्र था।

वहीं, दुर्घटना में बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज के पांच छात्र-छात्राओं समेत 13 यात्रियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक यात्री शिल्पा (24) पुत्री अरविंद कुमार, निवासी बद्रीपुर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वहीं, शेरपुर निवासी बस चालक खालिद दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। बस चालक सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में भागता हुआ नजर आ रहा है।

दुर्घटना में घायल बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं
1. मानसी गुप्ता (14) पुत्री पवन कुमार गुप्ता, निवासी डांडापुर
2. आवेश (14) पुत्र हसनदीन, निवासी, हसनपुर, सहसपुर
3. मारिया (15) पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर
4- शोएब (17) पुत्र वाजिद निवासी मलूकचांद
5. हुमा पुत्री (16) पुत्री नवाब, निवासी शेरपुर
6. मुसीदा (15) पुत्री वाजिद, हसनपुर

दुर्घटना में अन्य घायल
1. पिंटू कुमार (35) पुत्र राम आसरे निवासी सेलाकुई (लोडर चालक)
2. गुरमीत (21) पुत्र धर्मपाल, निवासी ढकरानी (बस परिचालक)
3. जगमोहन सिंह (30) पुत्र शूरवीर सिंह निवासी सरूखेत, बड़कोट, उत्तरकाशी
4. कनीजा खातून (60) पत्नी नसीबूद्दीन, निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून
5. नसीबुद्दीन (65) पुत्र जैनुद्दीन, निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून।
6. हर्ष (3) पुत्र सागर, निवासी बद्रीपुर
7. शिल्पा (24) पुत्री अरविंद कुमार, निवासी बद्रीपुर
8. विनोद वर्मा (30) पुत्र प्रताप सिंह, निवासी कटापत्थर, विकासनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *