देहरादून. उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. बारिश न होने से सूखी ठंड महसूस हो रही है. मैदानी जनपदों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है, तो ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से ठंडी हवाएं चलने लगी हैं. सूखी ठंड लोगों को बीमार कर रही है. डॉक्टर इस मौसम में सावधान रहने की हिदायत दे रहे हैं और इम्युनिटी बूस्ट करने वाले फल-सब्जियों व अन्य खाद्य पदार्थों के सेवन की सलाह दे रहे हैं. आज यानी 24 नवंबर के मौसम की बात करें, तो राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह और रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि रविवार को प्रदेश के सभी जनपदों के मौसम में कोई बदलाव नहीं है. मौसम शुष्क बना रहेगा. विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. सुबह के समय कुहासा छाये रहने की संभावना है. दून का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 166 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.
बताते चलें कि उत्तराखंड के लगभग सभी जनपदों में 26 नवंबर तक मौसम में कोई बड़ा उलटफेर होने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 नवंबर को छोड़कर अन्य दिनों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. प्रदेश में ठंड बढ़ने का अनुमान है. डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान में और कमी देखने को मिलेगी. नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल और चमोली जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल सकता है.