वाराणसी: यूपी में कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे लोगों को अब थोड़ी राहत मिलेगी. अगले 24 घंटे के बाद यूपी में मौसम का मिजाज फिर बदला बदला दिखेगा. पहले पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बादल छाएंगे और बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा. उसके बाद अगले दिन यानी 12 जनवरी को लगभग पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम के इस बदले रूख से तापमान में थोड़ी कमी आएगी और 2 दिनों तक ठंड से लोगों को राहत मिलेगी.
10 जनवरी को यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, गोंडा, सीतापुर, बहराइच, हरदोई, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ सहित अन्य जगहों पर कहीं ज्यादा तो कहीं कम कोहरा छाया रहा. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार 11 जनवरी को यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. इसके अलावा 12 जनवरी को भी यूपी के कई हिस्सों को छोड़ अन्य जिलों में बारिश का अनुमान है.