देहरादून. उत्तराखंड में दो दिनों तक कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने के बाद मौसम फिर से शुष्क बना हुआ है, जबकि सुबह और शाम के वक्त प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राज्य के पर्वतीय से लेकर मैदानी जनपदों तक पाला पड़ने और शीत लहर चलने के कारण लोगों को हाड़ कंपाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बना हुआ है, जिसके चलते रातें बेहद सर्द हो गई हैं और दिन के समय चटक धूप खिलने से तापमान सामान्य या उससे ज्यादा बना हुआ है. आज यानी 13 दिसंबर को प्रदेश के सभी जनपदों का मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने किसी भी जिले के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जानकारी दी गई है कि आज राजधानी में आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय कुहासा छाये रहने की संभावना है. देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने के बाद राज्य में अच्छी खासी ठंड बढ़ गई है. धीरे-धीरे शीतलहर बढ़ रही है. ऐसे में छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है,
इसलिए लोगों को सलाह दी जा रही है कि परिवार के बुजुर्गों और छोटे बच्चों का खास ख्याल रखें. उन्हें मोटे कपड़े पहनाकर रखने के साथ ही उनकी डाइट का भी ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान के और ज्यादा गिरने की संभावना है. फिलहाल राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है लेकिन कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं.
बताते चलें कि 8 और 9 दिसंबर को चकराता, हर्षिल, नैनीताल और मुक्तेश्वर में सीजन की पहली बर्फबारी होने से ठिठुरन बढ़ गई. वहीं केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, मद्महेश्वर, माणा, घस्तोली, बाड़ाहोती, सुमना, तुंगनाथ सहित ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के बाद सर्द हवाओं के चलने से भी तापमान में गिरावट आई है.