देहरादून. देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Updates) में मानसून में रफ्तार पकड़ ली है. कभी कहीं तेज बारिश तो कहीं बारिश मुसीबत बन गई है. बीते एक-दो दिनों से रुक-रुककर हल्की बारिश होने से राजधानी देहरादून में उमस बढ़ गई है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में लगातार भारी बारिश होने के चलते सभी नदी- नाले उफान पर हैं. बढ़ते जलस्तर से कई जगह लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं.
मौसम विभाग ने गुरुवार को अलर्ट जारी करते हुए कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. पिथौरागढ़ जनपद के धार जिला मुनस्यारी में भारी बारिश कहर बन रही है. वहीं मुनस्यारी के तल्ला जोहार इलाके में नोलड़ा खेतड़ा मोटर मार्ग समेत कई सड़कें भूस्खलन के चलते बंद हो गई हैं.
19 जुलाई 2024 को उत्तराखंड के मौसम की बात करें, तो मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की गई है, जिसके तहत उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 19 जुलाई यानी शुक्रवार को टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा समेत 13 जिलों में ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.
वहीं इन इलाकों में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन राज्य में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा का क्रम बने रहने की आशंका है. ऐसे में पर्वतीय जिलों में सफर करते समय सावधानी बरतें. नदी-नालों के पास जाने से बचें.
गौरतलब है कि साल 2024 का जून महीना मौसम विज्ञानियों और वैज्ञानिकों के लिए आश्चर्यजनक रहा क्योंकि एक हिमालयी राज्य (उत्तराखंड) में कई दिनों तक 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. देहरादून में 9 जून से 20 जून तक लगातार 11 दिनों तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. वहीं मई में भी शहर में 8 दिनों तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया था.
नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में मई में कम से कम पांच मौकों पर तापमान लगभग 30 डिग्री रहा, जो पर्वतीय क्षेत्रों में हीटवेव का संकेत है. 15 जून को मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा था. यूएस नगर जिले के पंतनगर में 19 जून को 41.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो पिछले 10 साल का रिकॉर्ड है.
उत्तराखंड में जलवायु परिवर्तन के चलते चरम मौसम की घटनाओं की बढ़ोतरी हो रही है. तापमान में वृद्धि और अनियमित बारिश से राज्य को भारी नुकसान हो रहा है. अगर वैश्विक औसत तापमान में बढ़ोतरी जारी रहती है, तो इस तरह की घटनाएं ज्यादा बार और तीव्र होती जाएंगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रीन हाउस गैस एमिशन को कम करके ही इस संकट को कुछ हद तक कम किया जा सकता है.