जमकर बरसेंगे बादल

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जनपदों में येलो अलर्ट रहेगा। वहीं 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश होने की आशंका है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होगी।

घरेलू खरीदारी की होड़ – मिक्सर ग्राइंडर, गीजर, वॉटर प्यूरीफायर और अन्य पर 70% तक की छूट।
टिहरी में चंबा, कीर्ति नगर, देवप्रयाग, जौनपुर और नरेंद्र नगर ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार को स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी घोषित की गई है।

चंबा टैक्सी स्टैंड के ऊपर भूस्खलन होने से चंबा-नई टिहरी मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। सड़क बाधित होने और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को 22 अगस्त को चंबा नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को भी प्रदेश में जमकर बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के कारण देहरादून में टपकेश्वर महादेव मंदिर के प्रवेश द्वार के पास भूस्खलन होने से भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिसकी वजह से काफी देर तक आवाजाही बंद रही। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मंदिर के प्रवेश द्वार से मलबा हटाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने आराम से मंदिर में जाकर दर्शन किए।

मंदिर समिति के प्रधान गोपाल कुमार गुप्ता के अनुसार मलबा आने के बावजूद कुछ लोग किनारे से होते हुए दर्शन के लिए मंदिर में गए। कई लोग मलबा हटने का इंतजार करते रहे और उसके बाद जाकर महादेव के दर्शन किए। लगभग डेढ़ घंटे में मलबा हटाया जा सका। इसके बाद श्रद्धालुओं ने आराम से मंदिर में पूजा की।

देहरादून में भारी बारिश के कारण नदी किनारे बस्तियों में रहने वाले लोग भी रात भर सहमे रहे। बारिश के कारण माजरा चौक, प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन, दर्शन लाल चौक और एसलेहाल चौक समेत कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। इसकी वजह से पूरे शहर का यातायात भी ठप्प हो गया। लोगों को आने जाने में दिक्कतें उठानी पड़ी। उधर बाजार में दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों को भी बड़ी परेशानी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *