देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो गई. उत्तराखंड में कुल 65.03 प्रतिशत मतदान हुआ. 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतों में मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चला. हालांकि, शाम 5 बजे से पहले वोटिंग लाइन में लगे लोगों ने शाम करीब 7 बजे तक मतदान किया. शाम को चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में टोटल वोट पर्सेंटेज 65.03 फीसदी के करीब निकलकर सामने आया.
प्रदेश में कहां कितना मतदान: निकाय चुनाव में सबसे अधिक मतदान रुद्रप्रयाग में हुआ, यहां 71.15 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद उधम सिंह नगर में 70.6 फीसदी मतदान, जबकि तीसरे नंबर पर रहा नैनीताल जहां 69.78 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद बागेश्वर में 67.19 फीसदी मतदान हुआ.आंकड़ों के मुताबिक अल्मोड़ा में 63 फीसदी मतदान, चमोली में 66.64 फीसदी मतदान, चम्पावत में 64 फीसदी मतदान, देहरादून में 55 फीसदी मतदान, हरिद्वार में 65 फीसदी मतदान, पौड़ी गढ़वाल में 66.05 फीसदी मतदान, पिथौरागढ़ में 64.75 फीसदी मतदान, टिहरी गढ़वाल में 61.8 फीसदी मतदान, उत्तरकाशी में 61 फीसदी मतदान हुआ. कुल मतदान प्रतिशत 65.03 रहा.
नगर निगम, नगर पंचायत में कहां कितना मतदान: नगर निगम रुद्रपुर में 68.52 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद खटीमा में 71.44 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद सितारगंज में 71.40 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद नगला में 85.19 फीसदी मतदान, नगर पंचायत शक्तिगढ़ में 80.96 फीसदी मतदान, नगर पंचायत गूलरभोज 84.98 फीसदी मतदान, नगर पंचायत लालपुर में 79.39 फीसदी मतदान, नगर पंचायत दिनेशपुर में 84.43 फीसदी मतदान, नगर पंचायत नानकमत्ता में 77.87 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद जसपुर में 72.72 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा गंज 88.81 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद गरदपुर 77.45 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद बाजपुर 79.12 फीसदी मतदान, नगर पंचायत केला खेड़ा में 83.56 फीसदी मतदान, नगरपंचायत सुल्तानपुर पट्टी 85.32 फीसदी मतदान, नगर पंचायत महुआ डाबरा 78.01 फीसदी मतदान संपन्न हुआ.
वोटिंग के दौरान कहां-कहां हुआ बवाल: हरिद्वार जिले के भगवानपुर कस्बे में बीडी इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र के अंदर लाइन में लगी महिलाओं पर किसी शरारती तत्व ने पत्थर फेंके. इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया.पुलिस ने भी लाठी फटकराते हुए भीड़ को दूर तक खदेड़ा. वहीं मामले को लेकर तनाव की स्थिति बन गई. घटना को लेकर विधायक ममता राकेश अपने बेटे अभिषेक राकेश को लेकर धरने पर बैठ गई. इस दौरान विधायक ममता राकेश फूट-फूटकर रो पड़ीं. विधायक ने फिर से मतदान कराने की मांग की.
हरिद्वार में पुलिस का लाठी चार्ज: रुड़की में धीमी मतदान गति के कारण कई लोग मतदान नहीं कर सके. जिसे लेकर लोगों का गुस्सा फूट गया और जमकर हंगामा हुआ. आक्रोशित कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए. हालांकि, पुलिस ने भीड़ पर तीन बार लाठीचार्ज किया.जिससे मौके पर भगदड़ मची. जिसमें महिला समेत दो लोग चोटिल भी हुए. लेकिन इसके बाद भी भीड़ मौके पर जुटकर नारेबाजी करती रही. पुलिस ने देर शाम बलपूर्वक धरने पर बैठे लोगों को हटाते हुए मतदान पेटियों के साथ टीम को रवाना कर दिया.
हरीश रावत को नहीं मिला नाम: निकाय चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का वोटर लिस्ट से नाम गायब होने का मामला सुर्खियों में बना रहा. हरीश रावत ने खुद इस बात की जानकारी दी. देर शाम देहरादून जिलाधिकारी ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट की है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरीश सिंह रावत का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है. इसके लिए जिलाधिकारी ने लिस्ट भी जारी की है.
रानीखेत में 65.64 फीसदी मतदान: रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस बार यहां 65.64 फीसदी मतदान हुआ है. शीतकाल होने के कारण इस बार कम मतदान की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन शाम होते होते मत प्रतिशत में इजाफा होता गया.
चिलियानौला पालिका में इस बार कुल 2151 मतदाता पंजीकृत थे. इस बार वार्ड छह के मतदाताओं ने डिग्री कालेज में तो अन्य छह वार्डों के मतदाताओं ने चिलियानौला प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाइस्कूल में बनाए गए. मतदेय स्थलों में मतदान. चुनाव शांतपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.इस बार 65.66 फीसदी मतदान हुआ. जो कि अच्छा बताया जा रहा है. हालांकि पहली बार 2018 में हुए चुनाव में कुल 71 प्रतिशत मतदान हुआ था.
इस बार शीतकाल में चुनाव हुए हैं, अधिकतर मतददाता बाहर होने के कारण 50 फीसदी मतदान की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन शाम होते होते मत प्रतिशत भी बढ़ता गया. इस बार कुल 1412 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है. देर शाम तक आरओ राहुल आनंद की देखरेख में 7 बूथों से मतपेटियों को सील कर डिग्री कॉलेज स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया गया.
यहां प्रेक्षक आईएएस प्रकाश चंद्र, एआरओ मुकुल सती, एएसपी हरबंश सिंह, कोतवाल अशोक धनखड़ मौजूद रहे. 25 जनवरी को डिग्री कालेज में ही मतों की गणना की जाएगी. यहां प्रेक्षक आईएएस प्रकाश चंद्र, आरओ राहुल आनंद, एआरओ मुकुल सती एसपी हरबंश सिंह, कोतवाल अशोक धनखड़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे.
अल्मोड़ा के नगर निकाय चुनाव में पड़ा कुल 64 प्रतिशत वोट: जिले के एक नगर निगम, नगर पालिका एवम तीन नगर पंचायतों में कुल 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें अल्मोड़ा नगर निगम में 62 प्रतिशत मतदान हुआ. चिलियानौला नगरपालिका में 65.64 प्रतिशत, द्वाराहाट नगर पंचायत में 68.60, भिकियासैंण नगर पंचायत में 61.43 तथा चौखुटिया नगर पंचायत में 61.27 प्रतिशत मतदान रहा.
गुरुवार को जिले के पहले अल्मोड़ा नगर निगम के चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा. अल्मोड़ा नगर निगम के चुनाव में 26545 मतदाताओं में से 16457 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं नगर पालिका रानीखेत में 2151 मतदाताओं में से 1412 ने अपने मत डाले. वहीं नगर पंचायत द्वाराहाट में 2105 मतदाताओं में से 1444 ने अपने मत का प्रयोग किया.