रूस की ओर से यूक्रेन में युद्ध लड़ रहे चीनी नागरिक

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि चीन के 155 नागरिक रूसी सेना के साथ यूक्रेन की सेना से लड़ रहे हैं। इनमें से दो को यूक्रेनी सेना ने पकड़ा भी है और उनसे पूछताछ चल रही है। जेलेंस्की ने उम्मीद जताई है कि अमेरिका चीनी नागरिकों के युद्ध में शामिल होने का मुद्दा रूस के साथ वार्ता में उठाएगा।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सेनाओं के प्रमुख एडमिरल सैम्युएल पापारो ने रूस के लिए लड़ रहे दो चीनी नागरिकों के पकड़े जाने की पुष्टि की है। जबकि चीन ने यूक्रेन में चीनी नागरिकों के युद्ध में शामिल होने के दावे को आधारहीन बताया है और यूक्रेन युद्ध के राजनीतिक समाधान पर जोर दिया है।रूस ने बुधवार को फिर से यूक्रेन की राजधानी कीव और दक्षिण के प्रमुख शहर मीकोलेव पर ड्रोन हमले किए। इन हमलों में 12 लोग घायल हुए हैं और कई भवनों को नुकसान हुआ है।

यूक्रेन की वायुसेना ने कहा है कि उसने रूस के छोड़े 145 ड्रोन में से 85 को आकाश में ही नष्ट कर दिया, बाकी में से कई का नियंत्रण बिगाड़ दिया जिससे वे निर्जन स्थानों पर गिर गए। इस बीच रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के सूमी क्षेत्र की सीमा के एक गांव पर कब्जा कर लिया है और आगे बढ़ने के लिए वहां पर लड़ाई जारी है।

इसी प्रकार से रूस के कु‌र्स्क में भी यूक्रेनी सैनिकों को क्षेत्र से पूरी तरह से निकालने के लिए लड़ाई चल रही है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गुरुवार सुबह हमले के लिए रूस की हवाई सीमा में घुसे यूक्रेन के 48 ड्रोन को रूसी डिफेंस सिस्टम ने आकाश में ही नष्ट कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *