देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों लगातार मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. दिन-रात के तापमान में अंतर और मौसम बदलने से सर्दी-गर्मी दोनों हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने राज्य में पाला पड़ने का अंदेशा जताया है. बीते दिनों राज्य में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ गयी है. मौसम में बदलाव के चलते ठंड बढ़ने से शहरों में भी रौनक कम दिखाई देने लगी है.
शहर में दिन ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं. इन दिनों जहां एक तरफ पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, दिन में गुनगुनी धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिलती है. पहाड़ी इलाकों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 26 दिसंबर को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने की संभावना है, जिससे मैदानी इलाकों तक शीतलहर चलेगी. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मौसम की बात करें, तो आज देहरादून में आसमान साफ रहने की संभावना है. सुबह के समय कुहासा छाये रहने के आसार हैं. गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
वहीं, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 77 दर्ज किया गया है, जो सन्तोषजनक श्रेणी में आता है.