देहरादून। उत्तराखंड में आंशिक बादलों के बीच धूप की आंख-मिचौनी जारी है। हालांकि, मौसम विभाग प्रदेश में दो दिन वर्षा-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया था, लेकिन चोटियों पर बेहद हल्का हिमपात हुआ और वर्षा दर्ज नहीं की गई। बादल मंडराने से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि जरूर दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार से ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। प्रदेश भर में चटख धूख खिल सकती है। सुबह-शाम ठिठुरन बनी रहेगी। पारे में मामूली गिरावट की संभावना है। पहाड़ों में पाला पड़ सकता है। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं सुबह के समय उथले से मध्यम कोहरा छाने के आसार हैं।