मुख्य विकास अधिकारी ने किया समग्र जन कल्याण समिति ट्रेनिंग सेंटर का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि वर्तमान समय में ट्रेनिंग सेंटर में कोई भी छात्र उपलब्ध नहीं पाए गए
रुद्रप्रयाग:     जनपद रुद्रप्रयाग के बस अड्डे के समीप भारत सरकार के सहयोग से संचालित हो रहे समग्र जन कल्याण समिति ट्रेनिंग सेंटर का आज मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रेनिंग सेंटर में प्लेसमेंट हेड जय दुबे के अलावा कोई भी कार्मिक एवं छात्र नहीं पाए गए तथा ट्रेनिंग सेंटर का संचालन बंद पाया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जय दुबे से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि ट्रेनिंग सेंटर में 03 क्लास रूम हैं। जिसमें एक क्लास रूम में 18 दिसंबर, 2024 से संचालन नहीं हो रहा है तथा दूसरी क्लास रूम के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उसमें 16 नवंबर, 2024 से कोई भी क्लास संचालित नहीं की गई है तथा तीसरी क्लास में 04 जनवरी, 2025 से कोई भी क्लास संचालित नहीं हुई है। निरीक्षण के दौरान आई टी लैब भी बंद पाया गया तथा बायोमैट्रिक का भी डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया।

हाॅस्टल रूम के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक ही कमरे में 50 बैड लगाए गए हैं जो कि उचित नहीं है तथा ट्रेनिंग सेंटर में साफ-सफाई व्यवस्था उचित नहीं पाई गई तथा ट्रेनिंग का मानक के अनुसार संचालन होना नहीं पाया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने ट्रेनिंग सेंटर के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुराने विकास भवन में संचालित हो रहे कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सेवायोजन कार्यालय, खाद्य सुरक्षा, रूरल बिजनेस इंक्यूबेटर्स, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान तथा वन स्टाॅप सेंटर व हिलांस का निरीक्षण कर वहां संचालित हो रही गतिविधियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी कार्यालयों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए तथा सभी अभिलेखों एवं पत्रावलियों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए। सेवायोजन कार्यालय द्वारा संचालित हो रहे प्रशिक्षण संस्थान में उन्होंने सेवायोजन अधिकारी को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं का उचित मार्गदर्शन करने के निर्देश दिए तथा उन्हें बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील चमोली, अभिहित अधिकारी मनोज सेमवाल, अनुदेशक किशन सिंह रावत, वन स्टाॅप सेंटर की प्रभारी रंजना गैरोला भट्ट सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *