चातुर्मास: इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भगवान विष्णु और महादेव

उदय दिनमान डेस्कः चातुर्मास का हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व है। चातुर्मास में भगवान विष्णु चार महीनों के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसकी वजह से सभी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में रोक लग जाती है। चातुर्मास की चार महीनों की अवधि में श्रावण, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक का महीना आता है और इस दौरान सूर्य कर्क, सिंह, कन्या और तुला राशि में गोचर करेंगे और बृहस्पति वृषभ राशि में रहेंगे।

साथ ही सिंह राशि में बुध, शुक्र और सूर्य ग्रह की युति भी बनेगी, जिससे इन चार महीनों में लक्ष्मी नारायण योग, बुधादित्य योग समेत कई शुभ योग प्रभावी रहेंगे, जिसका शुभ फल कर्क, सिंह समेत 4 राशियों को मिलेगा। चातुर्मास में इन राशियों की किस्मत पूरा साथ देगी और पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में अच्छी तरक्की होगी।

चातुर्मास को चौमासा के नाम से भी जाना जाता है और इसकी शुरुआत हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से होती है और कार्तिक मास की एकादशी तिथि को समापन होता है। चातुर्मास में भगवान विष्णु के योग निद्रा में जाने की वजह से सृष्टि के संचालन का काम भगवान शिव करते हैं,

ऐसे में चातुर्मास के दौरान किए गए कोई भी शुभ काम का फल जल्दी मिलता है। साल 2024 में चातुर्मास का प्रारंभ 17 से जुलाई से हो रहा है और समापन 12 नवंबर को होगा। वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति को देखते हुए चातुर्मास 2024 कर्क, सिंह समेत चार राशियों के बेहद भाग्यशाली रहने वाला है।

कर्क राशि वालों के लिए चातुर्मास बेहद फायदेमंद होने वाला है क्योंकि चातुर्मास की शुरुआत में ही सूर्य, शुक्र और बुध ग्रह इस राशि में मौजूद रहेंगे। चातुर्मास के चार महीनों में कर्क राशि वालों को जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी।

परिवारिक समस्याएं दूर रहेंगे और घर पर इस अवधि में कोई ना कोई शुभ कार्य होते रहेंगे। भाग्य का साथ हर कदम पर मिलेगा, जिससे आपके सभी अधूरे कार्य पूरे होंगे और सरकारी योजनाओं का लाभ भी आपको मिलता रहेगा। छात्रों का पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा और गुरुजन और पिता का पूरा साथ मिलेगा।

सूर्यदेव की राशि सिंह वालों के लिए चातुर्मास बेहद शुभ फलदायी रहने वाला है। चातुर्मास में सिंह राशि वालों की खुशियों में वृद्धि होगी और सभी तरह की चिंताओं से मुक्ति भी मिेलगी। जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है, इस अवधि में उनके लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं।

अगर आप किसी काम को पूरा करने के लिए काफी लंबे समय से योजना बना रहे हैं तो उनको इस अवधि में सफलता मिल जाएगा। नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी उन्नति देखने को मिलेगी और आमदनी में बढ़ोतरी की भी संभावना बन रही है। इस अवधि में आपको कई शुभ समाचार मिलेंगे, जो आपको जीवन में आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

चातुर्मास के दौरान तुला राशि वालों में सूर्य, शुक्र, बुध ग्रह गोचर करेंगे और कई ग्रहों की युति भी बनेगी, जिसकी वजह से तुला राशि वालों के लिए चार महीनों की अवधि बेहद शुभ रहने वाली है। भगवान विष्णु और भगवान शिव का आशीर्वाद इस राशि वालों पर बना रहेगा, जिसकी वजह से अनेक स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी और आर्थिक समस्याएं दूर रहेंगी।

अगर आप स्वास्थ्य संबंधी समस्या से पीड़ित हैं तो इस अवधि में आपकी सेहत में सुधार आएगा और शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी और समाज में आपका वर्चस्व भी बढ़ेगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और सभी सदस्य आपका सहयोग भी करेंगे।

चातुर्मास में कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव इसी राशि में रहेंगे, जो उनकी उच्च राशि भी है। कुंभ राशि वालों को चार महीनों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा। नौकरी पेशा जातक अगर नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो इस अवधि में उनकी इच्छा पूरी हो सकती है।

वहीं आपको चातुर्मास में भगवान विष्णु और महादेव की कृपा से पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और आपका प्रभाव भी बढ़ेगा। माता पिता की सलाह से आपके कई काम बनेंगे और भाई-बहनों के साथ भी आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे। चातुर्मास में कुंभ राशि वाले व्यापारियों को अच्छा फायदा मिलेगा और प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर भी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *