चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत

कुआलालंपुर:मलेशिया से एक बुरी खबर सामने आई है। देश के कुआलालंपुर के उत्तर में 17 अगस्त (गुरुवार) को एक एक्सप्रेसवे पर एक चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है।

रिपोर्ट में बताया गया कि विमान एक एक्सप्रेसवे पर लैंड कर रहा था, उसी दौरान विमान क्रैश हो गया। सीएनएन ने मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के बयान का हवाला देते हुए बताया,छह यात्रियों और दो उड़ान चालक दल को लेकर विमान लंगकावी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ और सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। विमान का सुबांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से पहला संपर्क दोपहर 2.47 (स्थानीय समयानुसार) बजे हुआ। जिसकी दोपहर 2:48 बजे लैंडिंग की मंजूरी दी गई।

इसमें आगे कहा गया कि नियंत्रण टावर ने दोपहर 2:51 बजे दुर्घटनास्थल से धुआं निकलते देखा गया। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेलांगोर पुलिस प्रमुख हुसैन उमर खान ने कहा कि विमान एक कार और मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिनमें से प्रत्येक में एक व्यक्ति सवार थे।हुसैन उम खान ने आगे कहा कि परिवहन मंत्रालय इस घटना की जांच करेगा। दुर्घटनास्थल के वीडियो और छवियों में राजमार्ग का एक जला हुआ हिस्सा हवा में धुएं से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *