देहरादून. उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में बर्फबारी होने से यहां की वादियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से प्रदेशभर में सर्द हवाएं चलने लगी हैं.
देहरादून समेत कई जिलों में मंगलवार को काले बादल छाये रहे और बूंदाबांदी हुई. वहीं कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिन के समय में भी लोगों ने जगह-जगह अलाव जलाए. शीतलहर चलने से पहाड़ से लेकर मैदान तक में ठिठुरन बढ़ गई है. आगे भी मौसम का आलम ऐसा ही रहने वाला है. आज यानी 25 दिसंबर के मौसम की बात करें, तो पर्वतीय जनपदों में पाला पड़ने की संभावना है. शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में 25 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने के आसार हैं, जिससे ठिठुरन बढ़ जाएगी. बाकी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. 27 और 28 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. दरअसल राज्य में 27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से इसका असर नजर आएगा.
इसी के साथ ही सर्द हवाएं लोगों की दुश्वारियां बढ़ा सकती हैं. उन्होंने कहा कि आज देहरादून के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है. बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 8.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
वहीं, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 88 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.