नई दिल्ली। मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने बुधवार को कहा कि अगले चार से पांच दिन प्रायद्वीपीय और मध्य भारत में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। इससे कई क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। उत्तर-पश्चिम भारत की बात करें तो अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में आंधी चलने, आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
कर्नाटक, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ स्थानों पर 17 और 18 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है जबकि गोवा और कोंकण, तटीय कर्नाटक में 18 जुलाई को तेज बारिश के आसार हैं। इसके बाद इन राज्यों में अगले तीन दिन के दौरान अत्यधिक भारी बरसात हो सकती है। उधर, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, असम में बरसात का सिलसिला जारी रहेगा।
केरल के वायनाड में भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है। इधर, बारिश के कारण जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इनमें प्रोफेशनल कॉलेज भी शामिल हैं।
हालांकि, पीएससी सहित पूर्व-निर्धारित परीक्षाएं योजना के अनुसार जारी रहेंगी। साथ ही मॉडल आवासीय और नवोदय विद्यालयों को भी बंद से छूट दी गई है। वायनाड में रेड अलर्ट के साथ मौसम विभाग ने आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को अच्छी वर्षा हो सकती है। यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। पूर्वानुमान से इतर बुधवार को दिनभर तेज धूप निकली रही। हालांकि लोधी रोड, पालम और रिज में बूंदाबांदी और आयानगर में 2.9 मिमी वर्षा भी हुई, लेकिन इससे उमस में और वृद्धि हो गई। इससे लोगों को गर्मी और उमस दोनों का सामना करना पड़ा।