बारिश-बर्फबारी के आसार, उत्तर-पश्चिम भारत में चढ़ेगा पारा

नई दिल्ली :भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में भी सोमवार और मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की भी संभावना है।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में चमोली जैसी घटना होते-होते बच गई। रविवार को भारी बर्फबारी के बीच स्पीति घाटी के गयू गांव के पास भारी हिमस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में आने से आईटीबीपी का कैंप बाल-बाल बच गया।

ऊंची पहाड़ियों से बर्फीला तूफान आते देख लोगों में हड़कंप मच गया और वे जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन राहत की बात रही कि बर्फीला तूफान आईटीबीपी कैंप से मात्र 200 मीटर पहले ही आकर थम गया। इस बीच, मौसम विभाग ने एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर समेत पश्चिम हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाके में 3 और 4 फरवरी को छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में भी सोमवार और मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की भी संभावना है। सोमवार को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता अधिक रह सकती है। सोमवार और मंगलवार को पंजाब में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है। उसके बाद अगले 3-4 दिन के दौरान तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

इस दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद लगभग 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट की संभावना है। महाराष्ट्र में भी अगले दो दिन बाद पारे में 2-4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। अगले 2-3 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश क्षेत्र में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी जा सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में भी सोमवार को सुबह धुंध छाने की संभावना है। आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हुई। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के विभिन्न क्षेत्रों में भी बारिश हुई।

असम और मेघालय, लक्षद्वीप में कुछ जगहों पर, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अण्डमान व निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और केरल में भी अलग-अलग स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी हिमपात भी दर्ज किया गया। असम में कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चलीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *