पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत, चार घायल

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के करीब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई में पलट गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। चार लोग घायल हुए हैं। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के खटीमा निवासी लोग पीलीभीत में बरात में आए थे। ये लोग देर रात एर्टिगा कार से वापस जा रहे थे। कार में 11 लोग सवार थे। रात 12 बजे इनकी कार न्यूरिया थाने के करीब पहुंची। इसी दौरान कार अचानक अनियंत्रित हो गई। कार पहले पेड़ से टकराई, फिर सड़क से खाई में पलट गई।

हादसे की सूचना मिलते ही न्यूरिया थाना पुलिस पहुंच गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार काटकर सभी को बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।

इनकी हुई मौत
मुन्नी (65) पत्नी नाजिर निवासी बूडा खटीमा उत्तराखंड
मंजूर अहमद (60) पिता नूर अहमद निवासी जमोर खटीमा
बाहुउद्दीन (55) पुत्र अमीरूदीन निवासी बांसखेड़ा, बरखेड़ा पीलीभीत
शरीफ अहमद (60) पुत्र नन्हें निवासी गोटिया खटीमा
साहेआलम (35) पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सतरामील, खटीमा
राकिम (11) पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी जमोर खटीमा
घायल
रहीस अहमद(47) पुत्र नाजिर निवासी खटीमा
जाबरी (40) पत्नी बाहुउद्दीन निवासी बांसखेड़ा
अहमद रजा (10) पुत्र मोहम्मद अहमद
शहनाज (30) पत्नी इर्शाद खमरिया बरखेड़ा

पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि उत्तराखंड के खटीमा निवासी कार सवार लोग यहां बरात में आए थे। कार में 11 लोग सवार थे। पीलीभीत से जाते वक्त इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। चार लोग घायल हुए हैं। इनका उपचार किया जा रहा है। घटना की जांच कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *