कनाडा ने अमेरिकी बॉर्डर पर लगाए कैमरे और ड्रोन, चप्पे-चप्पे की निगरानी

ओटावा: कनाडा की सरकार को आने वाले दिनों में अमेरिकी बॉर्डर से बड़ी तादाद में गैरकानूनी तरीके से लोगों के आने का डर सता रहा है। कनाडाई अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि इस मामले को लेकर वह हाई अलर्ट पर हैं। उनकी निगाहें अमेरिकी सीमा पर हैं क्योंकि देश की एजेंसियों को अमेरिका से बड़े पैमाने पर प्रवासियों के आने की संभावना दिख रही है। ऐसे में इसे रोकने के लिए संभी संभावित कदम उठाते हुए एहतियात बरती जा रही है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रचार के दौरान आप्रवासियों पर काफी ज्यादा आक्रामक रहे हैं। उन्होंने आप्रवासियों को ‘देश में जहर घोलने’ वाले बताते हुए अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े सामूहिक निर्वासन का वादा किया है। ऐसे में आने वाले दिनों में आप्रवासियों के कनाडा की ओर जाने का विकल्प चुन सकते हैं। ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान (2017 से 2021 तक) भी हजारों प्रवासी अमेरिका से कनाडा भागने को मजबूर हुए थे।

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के प्रवक्ता सार्जेंट चार्ल्स पोइरियर ने एएफपी से बातचीत में कहा, ‘हम हाई अलर्ट पर हैं और निगाह सीमा पर टिकी हैं कि क्या होने वाला है। हम जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के रुख की वजह से कनाडा में अवैध प्रवासन बढ़ सकता है। कनाडा की डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अमेरिका से आने वाले अप्रवासियों के मुद्दे पर मंत्रियों के एक समूह के साथ बैठक भी की है।

फ्रीलैंड ने मंत्रियों के साथ बैठक के बाद कहा, ‘हमारे पास इस संबंध में चीजों से निपटने के लिए योजना तैयार है। कनाडाई भरोसा रखें कि हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं और हमारा उन पर पूरा नियंत्रण है। सीमा पर किसी भी संभावित आमद पर नजर रखी जा रही है क्योंकि कनाडा अपने आप्रवासन लक्ष्यों को पूरी तत्परता से कम कर रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *