नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा, “मुझे विश्वास है कि मध्यप्रदेश ने जिस तरीके का भरोसा बीजेपी पर किया है, बीजेपी उनके साथ विश्वासघात नहीं करेगी.” उन्होंने कहा कि विरोधी दल के नेता के तौर पर हमारा जो कर्तव्य है, उसे पूरा करेंगे. साथ ही हम इसपर विचार करेंगे कि हममें क्या कमियां थी?तेलंगाना विधानसभा चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कह, “उत्साहजनक समर्थन के लिए तेलंगाना के लोगों का आभार. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी तेलंगाना के विकास की दिशा में काम करना जारी रखेगी. लोगों के समर्थन से, हम निश्चित रूप से तेलंगाना को एक समृद्ध राज्य बनाएंगे.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जीत पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी हैं.आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं. नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है. इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूं. भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई.”
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जनता-जनार्दन को नमन! तीनों राज्यों के नतीजे बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा बीजेपी में है. भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं. मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है. भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमें ना रुकना है, ना थकना है. हमें भारत को विजयी बनाना है. आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा. “राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे.”
मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, “पार्टी में कोई मतभेद नहीं है, सभी एकजुट हैं. हमें कोई खतरा नहीं है लेकिन हम सतर्क(खरीद-फरोख्त के संबंध में) हैं.रेवंत रेड्डी प्रदेश अध्यक्ष हैं. CM का फैसला हाईकमान लेगा.”शाजापुर झड़प पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, “शाजापुर में मतगणना के दौरान वोटों का अंतर कम था.. इसलिए अस्वीकृत पोस्टल बैलेट के दोबारा सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है.”
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. इस चुनाव में राजस्थान सेंट्रल वॉर रूम के को- चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे लोकेश शर्मा ने कहा है कि मुझे पहले से ही हार का अंदेशा था.मैंने पांच-छह महीने पहले ही सीएम अशोक गहलोत को अपनी रिपोर्ट दे दी थी कि हमारे मौजूदा विधायकों के ख़िलाफ़ एंटी इनकम्बैंसी है. लेकिन मुख्यमंत्री की हठधर्मिता रही कि उन लोगों को टिकट दिया.
राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों में से अभी तक 120 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. अधिकतर सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है. रूझानों और जीत के आंकड़ों से भाजपा ने राजस्थान में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच टोंक विधानसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने शानदार जीत हासिल की है.अपनी जीत के बाद सचिन पायलट ने कहा, “एक बार फिर मुझे क्षेत्र के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया है और यहां से कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज कराई है. ये जीत टोंक विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं,आपके समर्थन और सहयोग का हार्दिक आभार आप सबके सहयोग से टोंक में विकास की गति लगातार जारी रहेगी.”
बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर थोड़ी देर में राजभवन में राज्यपाल तमिलिसाई से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे.मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनावी रुझानों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मैं तेलंगाना के लोगों को उनसे मिले जनादेश के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हमें वोट दिया. इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन हम दृढ़ संकल्प के साथ, इन तीन राज्यों में खुद को मजबूत करेंगे. ”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इन चारों राज्यों में जोरदार चुनाव प्रचार किया. हम अस्थायी असफलताओं से उबरेंगे और इंडियन एलायंस के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगे.गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, “ये जीत राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की जनता की जीत है. ये जीत विकास की राजनीति, इन तीनों राज्यों के गरीबों की जीत है. ये भारत के सभी नागरिकों की जीत है, जिसकी अग्रिम बधाई मैं सभी कार्यकर्ताओं को देता हूं.”
मध्य प्रदेश के शाजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर आ रही है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है.राजस्थान CM रेस में शुमार योगी बालकनाथ तिजारा में अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं. वे अपने जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं. ऐसे में उन्होंने कहा, ‘यह सीट हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और तिजारा के लोगों ने जीती है.’ उन्होंने मुझे अपनी सेवा करने का सौभाग्य दिया है.” उन्होंने आगे कहा कि “पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सभी निर्णय लिए गए हैं,”
तेलंगाना चुनाव में सबसे वीआईपी सीट मानी जा रही कामारेड्डी में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. यहां बीजेपी उम्मीदवार कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी 13वें दौर की गिनती के बाद 625 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 41,668 वोट मिले हैं. उन्होंने मौजूदा सीएम और बीआरएस के.चंद्रशेखर राव और तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी को पीछे छोड़ दिया है. दूसरे नंबर पर यहां रेवंत रेड्डी बने हुए हैं. जबकि तीसरे पर बीआरएस के.चंद्रशेखर राव हैं.
नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “भाजपा को मुबारकबाद देनी होगी, क्योंकि हम शायद यह उम्मीद नहीं कर रहे थे. उनकी(कांग्रेस) सभी बातें बेबुनियाद साबित हुई.”मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “स्पष्ट तौर पर ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है और पीएम मोदी की गारंटी ने इस देश का दिल जीतने का काम किया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़, ये झांकी है, अभी तो बिहार बाकी है.”
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, हमें बहुत अच्छी सफलता मिली है और जनता ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बनी हमारी नीतियों का समर्थन किया है.राजस्थान में विद्याधर नगर से भाजपा सांसद और उम्मीदवार दीया कुमारी ने 71,368 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे ने 53,193 वोटों के अंतर से जीत की है, उन्हें कुल 1,38,831 वोट मिले.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम और काम घर-घर तक पहुंचा है. गरीबों के घर में खुशियां पहुंच रही है. हर-हर मोदी, घर-घर मोदी, मोदी है तो मुमकीन है, इन नारों पर लोगों ने विश्वास किया है.”मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनावी रुझानों को देखने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से, वह सनातन क्या मिटेगा पप्पू पनौती के प्रयास से.
तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस नेता केटीआर राव ने कांग्रेस पार्टी को बधाई दी है. केटीआर ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “बीआरएस को सरकार के लगातार दो कार्यकाल देने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं. आज के नतीजे से दुखी नहीं हूं, लेकिन निराश जरूर हूं क्योंकि यह हमारे लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं था. लेकिन हम इसे एक सीख के रूप में लेंगे और आगे बढ़ेंगे. इसके साथ हे उन्होंने जनादेश जीतने पर कांग्रेस पार्टी को बधाई भी दी है.चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी राजस्थान में 115 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी के अन्य नेता जयपुर में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 114 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. इसी बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, “राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है. उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है.यह जीत जनता की है जिसने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को अपनाने का काम किया है.”
ताजा रुझानों को देखते हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “हम मध्य प्रदेश में 160 से अधिक सीटों से जीतेंगे. मैंने 9 सीट इंदौर में जीतने को कहा था और मालवा में सर्वाधिक सीट जीतने को कहा था. हमने मालवा में भी रिकॉर्ड तोड़ा है और वैसे हमने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी रिकॉर्ड तोड़ा है. तीन राज्यों में सरकार बनाना ये साफ दिखाता है कि आने वाले लोकसभा में हम 400 से अधिक सीट जीतेंगे.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी 160 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 68 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.बीजेपी मध्य प्रदेश में भारी जीत की ओर बढ़ रही है. ऐसे में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मध्य प्रदेश में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. मध्य प्रदेश में सत्ता समर्थक लहर है.” क्योंकि पार्टी राज्य में भारी जीत की ओर बढ़ रही है.”
राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रुझान को लेकर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे देश के मन में प्रधानमंत्री मोदी है. विकास है, महिलाओं का सम्मान है, न्याय है, राष्ट्र की रक्षा है और हिंदुत्व है…यह हिंदुओं का देश है और रहेगा और भाजपा धर्म के साथ है.मध्य प्रदेश में भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है. ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की.
मध्य प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती नजर आ रही है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “मध्य प्रदेश के मन में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री मोदी के मन में मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश के मन में लाडली बहना और लाडली बहना के मन में मध्य प्रदेश की विजय है.”चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, रुझानों में तेलंगाना में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है. केसीआर की पार्टी बीआरएस को 38 और बीजेपी को 8 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. एआईएमआईएम को 6 सीटों और सीपीआई ने एक सीट पर बढ़त हासिल की हुई है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि देश को पीएम मोदी पर भरोसा है. सभी राज्यों ने दिखाया कि केवल एक ही गारंटी काम करती है और वो है मोदी की गारंटी. उन्होंने कहा कि लोग डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं. कांग्रेस की गारंटियां फेल हो गईं. लोगों ने कांग्रेस की सरकारों को नकार दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब जो लोग छुट्टी में विदेश जाना चाहते हैं, जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने कांग्रेस को दिखा दिया कि अगर जाति आधारित राजनीति करेंगे तो एक ही उत्तर मिलेगा.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, रुझानों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी 55 सीटों पर आगे दिख रही है. कांग्रेस को 32 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 1 सीट पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं, बीएसपी 1 और सीपीआई भी एक सीट पर आगे चल रही है.राजस्थान के रुझानों के मुताबिक, 7 निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. इनमें से 5 बीजेपी के बागी हैं, जिन्होंने निर्दलीय ही अपनी दावेदारी ठोक दी थी.चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 161 सीटों पर आगे है. कांग्रेस को 66, बीएसपी को 2 और भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट पर बढ़त मिलती नजर आ रही है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 111 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 73, निर्दलीय को 9, बीएसपी को 2, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलटीपी) को 2, भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट पर बढ़त मिलती नजर आ रही है.चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, तेलंगाना में कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. केसीआर की पार्टी बीआरएस को 38 और बीजेपी को 10 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. एआईएमआईएम को 4 सीटों और सीपीआई ने एक सीट पर बढ़त हासिल की हुई है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रुझानों में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत पर एएनआई से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ‘लाडली बहन’ योजना गेंम चेंजर साबित हुई और सीएम शिवराज सिंह चौहान के कारण ये संभव हुआ. सिंधिया ने और भी सीटें आने कीबात कहते हुए कहा कि सीएम शिवराज का नेतृत्व था और मेरी भूमिका जनसेवक की रही है. ग्वालियर-चंबल संभाग में सबको अपनी ताकत पता चल गयी.चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 1 सीट पर बढ़त मिलती नजर आ रही है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 161 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 66, बीएसपी को 2 और भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट पर बढ़त मिलती नजर आ रही है.चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 113 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 71, निर्दलीय को 7, बीएसपी को 3, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलटीपी) को 2, भारत आदिवासी पार्टी को 2, आरएलडी को 1 सीट पर बढ़त मिलती नजर आ रही है.