सोशल मीडिया पर फिर मिली तीन फ्लाइटों में बम होने की धमकी

जौलीग्रांट:देहरादून एयरपोर्ट पर एक ही महीने में तीसरी बार विमान में एक्स के माध्यम से बम होने की धमकी दी गई है। इस बार देहरादून आ रही विस्तारा की तीन फ्लाइटों में एक्स के माध्यम से बम होने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इसके बाद हवाई यात्रियों को विमानों से नीचे उतारने और सुरक्षा संबंधी सभी जांच करने के बाद तीनों फ्लाइटों ने संबंधित शहरों के लिए उड़ान भरी। दोपहर 2:27 बजे एक्स से देश में विमानन कंपनी विस्तारा और एलाइंस एअर की कुल बीस फ्लाइटों में बम होने की धमकी दी गई।

इन बीस फ्लाइटों में तीन फ्लाइटें विस्तारा की भी थी, जो देहरादून आ रही थी। तीनों फ्लाइटों से यात्रियों को उतारने के बाद सीआइएसएफ, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने जांच की। लेकिन तीनों ही फ्लाइटों में बम की सूचना एक बार फिर झूठी निकली।

फ्लाइट संख्या यूके 619 दोपहर 2:55 बजे मुंबई से 125 यात्रियों को लेकर देहरादून पहुंची। फ्लाइट संख्या यूके 615 शाम करीब 3:10 बजे बंगलुरू से 179 हवाई यात्री लेकर देहरादून पहुंची। शाम 3:06 बजे एक फ्लाइट दिल्ली से 147 यात्रियों को लेकर देहरादून पहुंची।

एयरपोर्ट पर तीनों फ्लाइटों को बीटीएसी टीम ने नॉन स्पेसिफिक थ्रेट घोषित किया। इसके बाद संबंधित एजेंसियों ने जांच के बाद तीनों फ्लाइटों को पैसेंजरों के साथ रवाना किया। तीनों फ्लाइटों में 122, 140 और 158 हवाई यात्री देहरादून एयरपोर्ट से संबंधित शहरों को रवाना हुए। एयरपोर्ट पर कोई भी हवाई यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

देहरादून एयरपोर्ट पर अक्तूबर में कुल तीन बार फ्लाइटों में बम होने की धमकी दी गई है। 15 अक्तूबर को एलाइंस एअर के विमान में, 22 अक्तूबर को इंडिगो के विमान में और अब तीसरी बार सोमवार को विस्तारा के कुल तीन विमानों में एक्स के माध्यम से बम होने की धमकी दी गई है। तीनों ही धमकियां झूठी निकली हैं। पिछली दो धमकियों को लेकर डोईवाला पुलिस में मुकदमे भी दर्ज किए जा चुके हैं।

एक्स हैंंडल पर फ्लाइट में बम होने की फर्जी पोस्ट अपलोड करने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में जोगियाणा कोटी अठूरवाला निवासी अंकुश चमोली ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। एक्स हैंडल पर एक पोस्ट अपलोड की थी। जिसमें विस्तारा एयर लाइन की फ्लाइट में बम होने की बात कही गई थी जो फर्जी व भ्रामक पाई गई। युवक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
– विनोद गुसाईं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, डोईवाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *